IPL 2018: जोरदार बैटिंग के बाद जीवा के साथ नजर आया धोनी का 'कूल डैडी' अंदाज, वीडियो वायरल

MS Dhoni and Ziva: एमएस धोनी ने शेयर किया बेटी जीवा के साथ अपना एक कूल वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 26, 2018 17:17 IST

Open in App

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: 34 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी खेलकर बुधवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाने वाले एमएस धोनी की इस पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। धोनी ने जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य के जवाब में आखिरी ओवर में छक्का जड़कर चेन्नई को जीत दिलाई। 

अपनी आतिशी बैटिंग के एक दिन बाद धोनी ने गुरुवार को कूल डैडी के अंदाज में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। धोनी इस वीडियो में अपनी तीन साल की बेटी जीवा के बालों को हेयर ड्रायर करते नजर आ रहे हैं। 

पापा और बेटी की ये जोड़ी बहुत ही क्यूट नजर आ रही हैं। धोनी अपनी बेटी के बालों का पूरी तन्यमयता से ड्रायर करते नजर आ रहे हैं। धोनी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, 'मैच खत्म, अच्छी नींद ली और अब वापस पापा की ड्यूटी पर।' 

बुधवार को खेले गए मैच में एक बार फिर से धोनी की पावर हिटिंग की क्षमता दिखी। उन्होंने आरसीबी से मिले 206 रन के टारगेट के जवाब में दो गेंदें बाकी रहते ही अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। 

धोनी ने 34 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 70 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं अंबाती रायूडु ने 53 गेंदों में 82 रन ठोक दिए। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी करते हुए मैच का रुख ही पलट दिया।

टॅग्स :एमएस धोनीजीवाइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या