नई दिल्ली, 9 मई: चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार विदेशी खिलाड़ियों में शामिल मार्क वुड स्वदेश वापस लौट गए हैं। इसके साथ ही वुड ने सुपरकिंग्स के साथ अपने इस साल के करार को खत्म कर लिया है। वुड ने ये कदम पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों के लिए उठाया है। दाएं हाथ के गेंदबाज वुड ने खुद इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की।
वुड ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है, 'मेरे द्वारा इंग्लैंड स्वेदश वापसी का ये निर्णय अंग्रेजी सीजन की तैयारी के लिए उठाया गया है। टेस्ट टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत की, और क्योंकि मैं अभी चेन्नई की टीम में नहीं हूं, इसलिए मैं घर वापस आ रहा हूं ताकि डरहम के लिए खेलकर टेस्ट टीम के चयन की रेस में अपना नाम शामिल करा सकूं।'
चेन्नई ने मार्क वुड को इस सीजन के लिए 1.50 करोड़ में खरीदा था। लेकिन वह अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे और सीजन के पहले मैच में उन्होंने 49 रन लुटा दिए, जो संयोग से उनका इस सीजन का आखिरी मैच साबित हुआ।
वुड इंग्लैंड लौटने के बाद डर्बीशर के खिलाफ डरहम के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। 11 मई को होने वाले इस मैच से वुड इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा ठोकेंगे।
वुड के बाद आईपीएल में खेल रहे बेन स्टोक्स, मोईन अली और क्रिस वोक्स जैसे स्टार इंग्लिश खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए जल्द ही आईपीएल से हटेंगे।