इंदौर, छह मई। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का सामना उसके दूसरे होम ग्राउंड होल्कर स्टेडियम में आईपीएल के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच में पंजाब की निगाहें जीत दर्ज कर अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने पर लगी होंगी। वहीं प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही राजस्थान की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी।
लगातार दो हार के बाद भिड़ेंगी दोनों टीमें
पंजाब को लगतार दो शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे वह आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार से अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। जबकि पहले सत्र की विजेता राजस्थान रॉयल्स तीन जीत और पांच हार से प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर काबिज हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब की तरह राजस्थान रॉयल्स को भी लगातार दो हार झेलनी पड़ी, लेकिन पंजाब की टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी से काफी ऊपर काबिज है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में शामिल है।
पंजाब के लिए मिडल ऑर्डर चिंता का सबब
पंजाब की बल्लेबाजी ज्यादातर क्रिस गेल पर निर्भर है जो टूर्नामेंट के पांच मैचों में अब तक 100.66 के औसत से 302 रन बना चुके हैं। इसके अलावा लोकेश राहुल भी आठ मैचों में 292 रन बनाकर अच्छे फॉर्म में हैं। इन दोनों के अलावा करुण नायर भी अच्छे फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट में 209 रन बना चुके हैं, इसके अलावा पंजाब के लिए उसके अन्य बल्लेबाज चिंता का सबब बने हुए हैं। पंजाब के लिए युवराज सिंह, एरॉन फिंच और मयंक अग्रवाल का न चलना चिंता की बात है।
पंजाब के गेंदबाज कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
बल्लेबाजी में भले ही पंजाब की टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है, लेकिन उसके गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में मोहित शर्मा, एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।
फॉर्म में लौटे राजस्थान के बल्लेबाज
राजस्थान की टीम को अपने पिछले मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार रन से लक्ष्य से दूर रह गई थी। लेकिन इस मैच में बेन स्टोक्स और जोस बटलर का भी पिछले मैच में फॉर्म में लौट चुके हैं। बटलर ने दिल्ली के खिलाफ 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन पहले से अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
राजस्थान के लिए स्पिन गेंदबाजी चिंता का सबब
राजस्थान को पिछली बार जीत 22 अप्रैल को मुंबई इंडिंयस के खिलाफ मिली थी और वे जीत की राह पर लौटने के लिये बेताब होंगे, लेकिन उनके लिए स्पिन गेंदबाजी चिंता का सबब है। श्रेयस गोपाल और के गौतम टूर्नामेंट में अब तक असफल साबित हुए हैं। दोनों ने अब तक क्रमश: छह और पांच विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजी में जोफरा आर्चर तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं जबकि जयदेव उनादकट भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
पंजाब टीम : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) करुण नायर, डेविड मिलर, युवराज सिंह, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, आर. अश्विन, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षदीप नाथ, मयंक डागर, मंजूर डार, अक्षर पटेल, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरन, एंड्रयू टाई, बेन द्वारशुइस और प्रदीप साहू।
राजस्थान टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, हेनरिक क्लासेन, डर्सी शॉर्ट, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, महिपाल लोमरर, जतिन सक्सेना, आर्यमन विक्रम बिरला, संजू सैमसन, जोस बटलर, गौतम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, जहीर खान पखतीन, बेन लॉघनिन और दुष्मांता चमीरा।