IPL 2018: करो या मरो के मुकाबले पंजाब से भिड़ेगा केकेआर, शाम 4 बजे होगा मुकाबला

कोलकाता का सामना शनिवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 44वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।

By सुमित राय | Updated: May 12, 2018 07:31 IST2018-05-12T07:31:58+5:302018-05-12T07:31:58+5:30

IPL 2018, KXIP vs KKR: Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders 44th Match Preview | IPL 2018: करो या मरो के मुकाबले पंजाब से भिड़ेगा केकेआर, शाम 4 बजे होगा मुकाबला

IPL 2018, KXIP vs KKR: Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders 44th Match Preview

इंदौर, 12 मई। कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना शनिवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 44वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। दोनों टीमें अपना पिछला मैच गंवाकर एक-दूसरे के सामने होंगीं। जहां केकेआर को मुंबई के हाथों 102 रनों के बड़े अंतर से तो वहीं पंजाब को राजस्थान ने 15 रनों से हराया था। अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कोलकाता को इस मैच में जीत की दरकार है तो वहीं पंजाब की कोशिश इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।

दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी

किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमे से उसे 6 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंकों के साथ पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं केकेआर के अभी 11 मैचों में दस अंक हैं और अगर दिनेश कार्तिक और उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखना चाहती है तो उसे कल का मैच हर हाल में जीतना होगा।

पंजाब के लिए मिडल ऑर्डर बना मुसीबत

पंजाब की ताकत इस सीजन में उसके सलामी बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी ने टीम को कई दफा तूफानी शुरुआत दी है, लेकिन इन दोनों के फेल हो जाने पर टीम मुश्किल में फंस जाती है। इन दोनों के अलावा करुण नायर अच्छी बल्लेबाजी की है और मार्कस स्टोइनिस ने उनका बखूबी साथ दिया है। मध्यक्रम में एक स्थान के लिए कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने तीन बल्लेबाजों का उपयोग कर चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली है। मनोज तिवारी, युवराज सिंह और एरॉन फिंच मौकों को भुना नहीं पाए हैं।

केकेआर के बल्लेबाज पंजाब के लिए बन सकते हैं मुसीबत

102 रनों के बड़े अंतर से हारने के बाद केकेआर को नई शुरुआत करनी होगी। इसके लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन का बल्ला चलना कोलकाता के लिए बेहद जरूरी है। कप्तान दिनेश कार्तिक, लिन के साथ सुनील नरेन या रॉबिन उथप्पा में से किसी को भी पारी की शुरुआत के लिए भेज सकते हैं। लिन ने कई मौकों पर दोनों के साथ ही टीम को मजबूत शुरुआत दी है। कार्तिक का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। नितीश राणा ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हाल ही में वह राह भटक गए हैं। उनका रन करना भी कोलकाता के लिए बेहद अहम है। इनके अलावा आंद्रे रसेल किसी भी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

पंजाब के गेंदबाज कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए गेंदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने कई मौकों अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को संकट से उबारा है। तेज गेंदबाजी में एंड्रयू टाई और मोहित शर्मा भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

केकेआर के लिए कुलदीप-चावला महंगे साबित हुए

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनील नरेन की स्पिन तिगड़ी बड़ी ताकत है, लेकिन पीयूष चावला और कुलदीप यादव के काफी महंगा साबित होने के कारण केकेआर को नुकसान उठाना पड़ा है। तेज गेंदबाजी में टॉम कुरैन और आंद्रे रसेल पर अहम जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा केकेआर को उम्मीद रहेगी शुभमान गिल और शिवम मावी कल के मैच तक फिट हो जाएंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -

पंजाब टीम : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) करुण नायर, डेविड मिलर, युवराज सिंह, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, आर. अश्विन, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षदीप नाथ, मयंक डागर, मंजूर डार, अक्षर पटेल, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरन, एंड्रयू टाई, बेन द्वारशुइस और प्रदीप साहू।

कोलकाता टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, टॉम कुर्रन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन।

Open in app