नई दिल्ली, 8 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 का दूसरा मुकाबला रविवार को शाम 4 बजे से मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। इसस पहले शनिवार को सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद रोमांचक अंदाज में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को एक विकेट से मात दी।
बहरहाल, पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबले से पहले नजर डालिए इन दिलचस्प आंकड़ों पर...
- दिल्ली और पंजाब दोनों ही टीमों के पास इस बार नए कप्तान हैं। जहां दिल्ली की कमान कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैम्पियन बना चुके गौतम गंभीर के हाथों में है वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व रविचंद्रन अश्विन करेंगे। खासबात ये भी है कि दिल्ली और पंजाब ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। (और पढ़ें- IPL 2018: पहले मैच में ब्रावो और पोलार्ड ने पहन ली एक ही नंबर की जर्सी, ये है कारण)
- अश्विन पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे। यह उनका 112वां आईपीएल मैच होगा। साथ ही यह पहली बार होगा जब अश्विन किसी टी20 मैच में कप्तानी करेंगे। इससे पहले अजिंक्य रहाणे को सबसे ज्यादा 97 आईपीएल मैच खेलने के बाद कप्तानी का मौका मिला था।
- किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली के बीच अब तक हुए मुकाबलों में 11 पंजाब ने जबकि 10 दिल्ली ने जीते हैं।
- किंग्स इलेवन को आईपीएल इतिहास में 6 बार अपने ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली को भी 6 बार ओपनिंग मैच में हार मिली है। इसमें दिल्ली को 2013 से लगातार पांच बार अपने ओपनिंग मैच में हार ही मिली है।
- गंभीर अगर हाफ सेंचुरी लगाते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के डेविड वॉर्नर (36) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। आईपीएल में गंभीर के नाम 4133 रन हैं। बिना किसी शतक के इतने रन बनाने के मामले में गंभीर सबसे आगे हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: नए कप्तान क्या बदलेंगे दिल्ली और पंजाब की किस्मत, मोहाली में आज भिड़ंत)