IPL 2018: ऑरेंज कैप पर इस खिलाड़ी ने जमाया कब्जा, कर दिया ये कमाल भी

आईपीएल-2018 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। चेन्नई ने फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।

By विनीत कुमार | Published: May 27, 2018 11:24 PM

Open in App

नई दिल्ली, 27 मई: पिछले तीन सीजन में ज्यादातर मौकों पर बेंच पर बैठे नजर आए न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डेवि़ड वॉर्नर की गैरहाजिरी में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी संभालने वाले केन ने आईपीएल-11 के 17 मैचों में कुल 735 रन बनाए।

केन ने इस आईपीएल में 52.50 और 142.44 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 63 चौके और 28 छक्के लगाए। केन ने केवल बल्ले से कमाल दिखाया बल्कि अपनी कप्तानी के लिए खूब सूर्खियां बटोरी। हर मैच में आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हुए केन ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि, फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपरकिंग्स से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  केन ने फाइनल में भी 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली। (और पढ़ें- IPL 2018, CSK Vs SRH: फाइनल में वॉटसन ने 51 गेंदों पर ठोका शतक, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम)

केन विलियम्सन ने किया ये कमाल भी

केन विलियम्सन आईपीएल के किसी एक सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे आगे विराट कोहली और डेविड वॉर्नर हैं। कोहली ने जहां 2016 के आईपीएल सीजन में 973 रन बनाए थे। वहीं, वॉर्नर ने भी 2016 में ही 848 रन ठोके थे। बता दें कि इस सीजन से पहले विलियम्सन ने 2017 में केवल 7 मैच, 2016 में 6 मैच और 2015 में दो मैच खेले थे। लेकिन इस बार टीम प्रबंधन ने उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया केन ने भी हैदराबाद के फैंस और टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया। (और पढ़ें- टॉस के समय धोनी के मजाक से मांजरेकर कन्फ्यूज, दर्शक भी हुए हैरान)

आईपीएल-2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 खिलाड़ी

1. केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद)- 735 रन2. ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स)- 684 रन3. लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)- 659 रन4. अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स)- 602 रन5. जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)- 548 रन6. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 530 रन7. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)- 512 रन8. दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 498 रन  9. शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद)- 496 रन10. क्रिस लिन (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 491 रन

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)केन विलियम्सनसनराइज़र्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्सअंबाती रायुडूशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या