IPL 2018, CSK Vs SRH: फाइनल में वॉटसन ने 51 गेंदों पर ठोका शतक, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

वॉटसन की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने पहले 10 गेंदों पर अपना खाता भी नहीं खोला था।

By विनीत कुमार | Published: May 27, 2018 11:08 PM2018-05-27T23:08:37+5:302018-05-27T23:11:00+5:30

ipl 2018 csk vs srh shane watson century becomes highest scorer while chasing in final | IPL 2018, CSK Vs SRH: फाइनल में वॉटसन ने 51 गेंदों पर ठोका शतक, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

Shane Watson

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 मई: शेन वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के फाइनल में शतक लगाकर न केवल चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार चैम्पियन बनाया बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉटसन ने फाइनल में 57 गेंदों पर नाबाद 117 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 11 चौके लगाए। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 179 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया।

वॉटसन के अलावा सुरेश रैना ने भी 24 गेंदों पर 32 रनों की अहम पारी खेली। वॉटसन के पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने पहले 10 गेंदों पर अपना खाता भी नहीं खोला था लेकिन 51 गेंदों को खेलने तक वह आईपीएल-11 में अपना दूसरा शतक ठोक चुके थे। वॉटसन ने राशिद खान की ओर से डाले गए 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर शतक पूरा किया।  

इसके साथ ही वॉटसन आईपीएल फाइनल में जीतने वाली टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। खास बात ये भी रही कि आईपीएल-2018 का यह पांचवां शतक था। इसमें चार शतक सनराइजर्स के खिलाफ बने हैं। (और पढ़ें- आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने धोनी, किया यह बड़ा कमाल)

फाइनल में चेज करते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी 

वॉटसन अपनी शतकीय पारी की बदौलत आईपीएल फाइनल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2014 के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मनीष पांडे ने 94 रनों की पारी खेली थी। 

वहीं, मनविंदर बिस्ला ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 2012 में 89 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी। 

एक आईपीएल सीजन में दो शतक

वॉटसन एक आईपीएल सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने 2016 में चार शतक ठोके थे जबकि 2011 में क्रिस गेल ने दो शतक बनाए थे। हाशिम आमला ने पिछले साल दो शतक लगाए थे। (और पढ़ें- IPL 2018 Final: चेन्नई बनी आईपीएल 2018 की चैंपियन, शेन वॉटसन ने खेली शतकीय पारी)

Open in app