IPL 2018: 11.50 करोड़ में बिके जयदेव उनादकट आईपीएल में 'मिलियन डॉलर शो' के लिए तैयार!

Jaydev Unadkat: जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 22, 2018 15:35 IST2018-03-22T15:35:05+5:302018-03-22T15:35:05+5:30

IPL 2018: Jaydev Unadkat is ready for Million Dollar show for Rajasthan Royals | IPL 2018: 11.50 करोड़ में बिके जयदेव उनादकट आईपीएल में 'मिलियन डॉलर शो' के लिए तैयार!

जयदेव उनादकट

नई दिल्ली, 22 मार्च: इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे भारतीय रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस टी20 लीग में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को 11.50 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा था। उनादकट खुद को मिली इस कीमत पर हैरान थे। वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए भी खेल चुके हैं। 

11.50 करोड़ में बिके जयदेव उनादकट को अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल में हर मैच के लिए 1 लाख डॉलर (साढ़े छह लाख  रुपये) मिलेंगे। उनादकट पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेले थे। वह अब तक भारत के लिए सिर्फ, एक टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए हैं। 

जयदेव उनादकट ने दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला और एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में 26 ओवर की गेंदबाजी में 101 रन देने के बावजूद उनादकट को कोई विकेट नहीं मिला था। (पढ़ें: IPL नीलामी 2018: सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने जयदेव उनादकट, 11.50 करोड़ रुपये में बिके)

महज 19 साल की उम्र में एकमात्र टेस्ट खेलने के बाद उनादकट अगले कुछ सालों के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गए और उन्हें 2013 में तब मौका मिला, जब उन्होंने उसी साल जुलाई में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। उनादकट ने 7 वनडे मैचों में भारत के लिए 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू भी किया और 10 टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट लिए। वहीं 65 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने अब तक 205 विकेट झटके हैं।  (पढ़ें: IPL Auction 2018: सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ी, जानिए किसे किसने खरीदा)

उनादकट के बारे में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है, 'वह बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं और जितने ज्यादा मैच खेलेंगे उतने ही बेहतर होते जाएंगे। मुझे उनकी गेंदबाजी पसंद है।'  (पढ़ें: IPL 2018 नीलामी: अंडर-19 क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश, सबसे महंगे बिके ये टॉप-5 क्रिकेटर)

2010 में आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले जयदेव उनादकट ने पिछले सीजन में पुणे सुपरजाएंट के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 24 विकेट झटकते हुए सबको हैरान कर दिया था। उनादकट का यही प्रदर्शन इस साल की नीलामी में उनके 11.50 करोड़ में बिकने की वजह बना। वह अब तक 47 आईपीएल मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं।

Open in app