IPL 2018: खत्म हुआ मुंबई का सफर, रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये सबसे 'खराब रिकॉर्ड'

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2018 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 21, 2018 2:47 PM

Open in App

नई दिल्ली, 21 मई: मुंबई इंडियंस की टीम रविवार को अपने आखिरी मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से 11 रन से हारकर आईपीएल 2018 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। मुंबई के लिए ये सीजन बहुत निराशाजनक रहा और वह 14 में से सिर्फ 6 मैच ही जीत सकी। ये सीजन न सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए बल्कि उसके कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी बेहद खराब रहा। इस पूरे सीजन में रोहित का बल्ला खामोश रहा और कुछेक मौकों को छोड़ दें तो वह ज्यादातर समय फ्लॉप रहे। 

रोहित के लिए बेहद फ्लॉप रहा आईपीएल 2018 का सीजन 

रोहित ने इस सीजन में अब तक के अपने आईपीएल का सबसे खराब प्रदर्शन किया और अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। ये रोहित के आईपीएल करियर में पहली बार है जब वह किसी सीजन में 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। इस सीजन में रोहित 14 मैचों में 23.83 की औसत से सिर्फ 286 रन ही बना सके।

रोहित ने अपने 11 साल के आईपीएल करियर में पांच बार 400 रन का आंकड़ा हुआ। रोहित ने अपने आईपीएल करियर में सबसे अधिक 538 रन आईपीएल 2013 में बनाया था। उस सीजन में रोहित ने 19 मैच खेले थे। (पढ़ें: IPL 2018: मुंबई की हार के बाद खुशी मना रही थीं प्रीति जिंटा? इस वीडियो से हुआ खुलासा)

रोहित ने आईपीएल 2008 में 404 रन, आईपीएल 2009 में 362 रन, आईपीएल 2010 में 404 रन, आईपीएल 2011 में 372 रन, आईपीएल 2012 में 433 रन, आईपीएल 2013 में 538 रन, आईपीएल 2014 में 390 रन, आईपीएल 2015 में 482 रन, आईपीएल 2016 में 489 रन, आईपीएळ 2017 में 333 रन और आईपीएल 2018 में 286 रन बनाए। (पढ़ें: IPL 2018: तय हुए आईपीएल प्लेऑफ की चारों टीमों के नाम, जानिए कब होंगे कौन से मैच)

रविवार को खेले गए करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 19.3 ओवर में 163 रन बनाकर सिमट गई और 11 रन से मैच हारते हुए इस सीजन से बाहर हो गई।

टॅग्स :रोहित शर्मामुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या