IPL 2018: केदार जाधव के बाहर होने के बाद चेन्नई को एक और झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण आईपीएल में टीम के आगामी मैच में खेलने के लिए फिट नहीं है।

By भाषा | Updated: April 9, 2018 22:28 IST2018-04-09T22:28:22+5:302018-04-09T22:28:22+5:30

IPL 2018: Faf du Plessis not yet ready to play as he has slight strain | IPL 2018: केदार जाधव के बाहर होने के बाद चेन्नई को एक और झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

IPL 2018: Faf du Plessis not yet ready to play as he has slight strain

चेन्नई, 9 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम के आगामी मैच में खेलने के लिए फिट नहीं है। 

चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव और उंगली में छोटा सा फ्रैक्चर है। उम्मीद है कि वह मोहाली (15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ) में मैदान में उतरेंगे। 

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है फाफ (डु प्लेसिस) पूरी तरह से अभ्यास में हिस्सा नहीं ले रहे। वह मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं और उनकी उंगली में भी छोटा सा फ्रैक्चर है। वह अगले सात दिनों में अभ्यास शुरू करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि वह मोहाली में खेले जाने वाले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

टीम के एक अन्य खिलाड़ी केदार जाधव चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं। चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।

Open in app