IPL 2018: मैच के बीच में धोनी ने चौंकाया, अनोखे अंदाज में जडेजा को डराया! देखें वीडियो

Dhoni scares Jadeja: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान धोनी ने रवींद्र जडेजा को डरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 14, 2018 13:04 IST

Open in App

नई दिल्ली, 14 मई: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2018 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई ने जीत का लक्ष्य अंबाती रायूडु के नाबाद शतक की बदौलत एक ओवर बाकी रहते ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 

ये चेन्नई की 12 मैचों में आठवीं जीत है और वह हैदराबाद के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। हैदराबाद की टीम 12 मैचों में 9 जीत के साथ पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।

इस मैच में हैदराबाद की बैटिंग के दौरान एक मजेदार पल आया, जब धोनी ने मजाकिया अंदाज में रवींद्र जडेजा को डरा दिया और फिर हंसने लगे। ये घटना हैदराबाद की पारी के सातवें ओवर में हुई जब हरभजन सिंह की गेंद पर शिखर धवन सिंगल लेने के लिए भागे। 

धोनी ने भागकर गेंद फील्ड की और सामने खड़े जडेजा की तरफ गेंद फेंकने की ऐक्टिंग करते हुए उन्हें डरा दिया। धोनी की इस ऐक्टिंग से चौंके जडेजा ने खुद का चेहरा बचाने की कोशिश की। इसके बाद धोनी और जडेजा दोनों हंस पड़े। इस मजेदार घटना का वीडियो आईपीएल ने ट्विटर पर शेयर किया है।

धोनी इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं और अब तक 12 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 162.59 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बना चुके हैं। धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने इससे पहले भी सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया था।

टॅग्स :एमएस धोनीरविंद्र जडेजाचेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या