नई दिल्ली, 12 मई। आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) को उसके होम ग्राउंड पर आईपीएल 2018 के 45वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली 12 मैचों में तीन जीत के साथ आठ टीमों की पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। वहीं बैंगलोर कुल 11 मैचों में चार जीत के साथ सातवें स्थान पर है।
DD vs RCB लाइव स्कोर और लाइव अपडेट -
- 182 रनों के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विजयी छक्का लगाने वाले एबी डिविलियर्स ने 37 गेंदों में खेली 72 रनों की पारी। इसके अलावा विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए थे।
- 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन, क्रीज पर एबी डिविलियर्स (54) और मंदीप सिंह (10) मौजूद।
- 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर अमित मिश्रा ने विराट कोहली को आउट कर बैंगलोर को दिया तीसरा झटका। कोहली 40 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 132 रन, क्रीज पर विराट कोहली (66) और एबी डिविलियर्स (53) मौजूद।
- 13वें ओवर की पांचवीं गेद पर एबी डिविलियर्स ने छक्का लगाकर 28 गेंदों में पूरा किया आईपीएल करियर का 26वां अर्धशतक।
- 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 95 रन, क्रीज पर विराट कोहली (54) और एबी डिविलियर्स (28) मौजूद।
- 9वें ओवर में विराट कोहली ने 26 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक। यह आईपीएल का 34वां अर्धशतक।
- पांच ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 45 रन, क्रीज पर विराट कोहली (28) और एबी डिविलियर्स (5) मौजूद।
- तीन ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 18 रन, क्रीज पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मौजूद।
- तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर संदीप लमिचाने ने पार्थिव पटेल को आउट कर बैंगलोर को दिया दूसरा झटका। पार्थिव 8 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने मोइन अली को आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया पहला झटका। मोइन अली 3 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से मोइन अली और पार्थिव पटेल ने शुरू की पारी, दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे संदीप लमिचाने ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- 20 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार विकेट गंवाकर बनाए 181 रन, बैंगलोर को दिया 182 रनों का लक्ष्य। अंत में अपना पहला मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। विजय शंकर ने भी 19 गेंदों में बनाए 20 रन।
- 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 161 रन। क्रीज पर अभिषेक शर्मा और विजय शंकर मौजूद।
- 16.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 120 रन।
- 16वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने श्रेयस अय्यर को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर दिल्ली को दिया चौथा झटका। श्रेयस 35 गेंदों में 3 चौके की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन।
- 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोइन अली ने ऋषभ पंत को आउट कर दिल्ली को दिया तीसरा झटका। ऋषब 34 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर ऋषभ पंत ने 27 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक। शानदार फॉर्म में चल रहे पंत ने आईपीएल के इस सीजन में पूरा किया अपना पांचवां पचासा।
- 10 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 78 रन, क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर (25) और ऋषभ पंत (35) मौजूद।
- 7 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 48 रन, क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर (12) और ऋषभ पंत (18) मौजूद।
- तीन ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 21 रन, क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मौजूद।
- तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने जेसन रॉय को आउट कर दिल्ली को दिया दूसरा झटका। जेसन रॉय 9 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- पहले ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिल्ली को दिया पहला झटका। पृथ्वी 4 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और जेसन रॉय ने शुरू की पारी, बैंगलोर की ओर से युजवेंद्र चहल ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- बैंगलोर ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और मनन वोहरा की जगह सरफराज खान को शामिल किया है। वहीं दिल्ली ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं। दिल्ली के लिए संदीप लामिछाने और जूनियर डाला आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे हैं। लामिछाने को ग्लेन मैक्सवेल की जगह और जूनियर डाला को लियाम प्लंकट की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
- रॉयल चैलेंजर्स के कप्ताव विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।
- आरसीबी के कप्तान विराट कोहली फिट हैं और यह मैच खेलेंगे। कोहली टॉस के लिए ग्राउंड पर आए।
- आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पूरी तरह स्वस्थ नहीं है और उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर नेट प्रैक्टिस में भी हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार को फिरोजशाह कोटला में होने वाले मुकाबले में कोहली नहीं उतरेंगे।
- दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा।
- दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2018 का 45वां मुकाबला दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -
दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, संदीप लमिचाने, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, जूनियर डाला और ट्रैंट बाउल्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, सरफराज खान, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।