IPL 2018: दो टॉप टीमों हैदराबाद और चेन्नई के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग

CSK vs SRH Preview: आईपीएल में रविवार को दो टॉप टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की जंग होगी

By भाषा | Updated: May 13, 2018 08:19 IST

Open in App

पुणे। दिग्गजों के मुकाबले में रविवार को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स जब शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ प्लेआफ में जगह पक्की करने की होगी। चेन्नई को प्लेआफ में पहुंचने के लिए तीन में से एक मैच जीतना है जबकि हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बना चुका है।

चेन्नई की नजरें एक और जीत के साथ प्लेऑफ पर

दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई ने पहले छह में से पांच मैच जीते लेकिन फिर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से हार गई। अब उसके 11 मैचों में 14 अंक है और उसे बाकी तीन में से सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है। उसे शुक्रवार को राजस्थान रायल्स ने चार विकेट से हराकर प्लेआफ के लिये उसका इंतजार लंबा कर दिया। 

यह पांच मैचों में चेन्नई की तीसरी हार थी। मैच के बाद कैप्टन कूल धोनी भी आपा खोते दिखे जिन्होंने 176 रन का स्कोर नहीं बचा पाने के लिए गेंदबाजों को लताड़ा। हरभजन सिंह ने भी दो ओवर में 29 रन दे डाले और फिर उनसे तीसरा ओवर नहीं डलवाया गया। 

चेन्नई के बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, अंबाती रायूडु, सुरेश रैना, कप्तान धोनी और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो सभी अच्छी पारियां खेल चुके हैं। उन्हें हालांकि गेंदबाजों से सहयोग की जरूरत है। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं 11 में से 9 मैच

दूसरी ओर 11 मैचों में 18 अंक ले चुके सनराइजर्स की न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बखूबी कमान संभाल रखी है। अब उनकी नजरें प्लेऑफ में शीर्ष टीम के रूप में जाने पर है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (290 रन ) ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बड़ी पारी खेली जबकि कप्तान विलियम्सन (493 रन) पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। युसूफ पठान, मनीष पाण्डेय और शाकिब अल हसन ने भी जिम्मेदारी निभाई है।

सनराइजर्स की ताकत उसकी गेंदबाजी रही है। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में उसके गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने कम स्कोर भी बचाकर जीत दर्ज की है। भुवनेश्वर के अलावा सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, लेग स्पिनर राशिद खान (13 विकेट) और शाकिब (12 विकेट) ने उम्दा प्रदर्शन किया है।

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या