IPL, CSK Vs RCB: धोनी की स्पीड के सामने कैसे चित हुए डिविलियर्स, देखिए वीडियो

डिविलियर्स जिस अंदाज में आउट हुए वह देखने वाला रहा। धोनी ने हरभजन सिंह की गेंद पर डिविलियर्स को स्टंप किया।

By विनीत कुमार | Updated: May 5, 2018 17:31 IST

Open in App

नई दिल्ली, 5 मई: आईपीएल-2018 के 35वें मैच में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में इस मैच में पार्थिव पटेल (53) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज जम कर नहीं खेल सका। 

टॉस चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इसके जवाब में विराट की टीम ने खराब शुरुआत की। दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। ब्रेंडन मैक्कुलम 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली (8) और फिर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स (1) भी डग आउट लौट गए। 

खासकर, डिविलियर्स जिस अंदाज में आउट हुए वह देखने वाला रहा। धोनी ने हरभजन सिंह की गेंद पर डिविलियर्स को स्टंप किया। धोनी ने जिस तेजी में डिविलियर्स के विकेट उखाड़े, वह दिखाता है स्टंप के पीछे अब भी इस खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं है। (और पढ़ें- IPL 2018: रोहित शर्मा बने टी20 में 300 छक्के लगाने वाले पहले इंडियन, गंभीर का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा)

बता दें कि इस सीजन में संघर्ष कर रहे रॉयल चैलेंजर्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल है। बहरहाल, आप देखिए..कैसे धोनी की तेजी के सामने डिविलियर्स की एक न चली और उन्हें डग आउट में लौटना पड़ा... 

src='//players.brightcove.net/3588749423001/H1Xzd8U6g_default/index.html?videoId=5780759408001' allowfullscreen frameborder=0

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीएबी डिविलियर्सचेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या