IPL, CSK Vs DD: टॉस से पहले श्रेयष अय्यर ने धोनी के बारे में लिखा कुछ ऐसा, पढ़कर आप भी होंगे खुश

अय्यर इस सीजन में 12 पारियों में शुक्रवार के मैच से पहले 386 रन बना चुके हैं। खासबात ये है बतौर कप्तान भी उनके बल्ले से इस सीजन में 235 रन निकले हैं।

By विनीत कुमार | Updated: May 18, 2018 19:50 IST

Open in App

नई दिल्ली, 18 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा। बीच सीरीज में गौतम गंभीर का कप्तानी छोड़ना और फिर श्रेयष अय्यर को मिली कमान से भी दिल्ली की टीम पटरी पर नहीं लौट सकी। हालांकि, अय्यर ने अपने प्रदर्शन से जरूर फैंस का दिल जीता है।

इन सबके बीच अय्यर ने खुलासा किया है कि पुणे में मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी के साथ खड़ा होना उनके एक सपने का सच होने जैसा रहा। अय्यर ने शुक्रवार (मई 18) को इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर उन्हें हमेशा धोनी से प्रेरणा मिलती रही है।

अय्यर ने लिखा, 'मैं केवल 10 साल का था जब माही भाई ने टीम इंडिया में डेब्यू किया। मुझे एक कप्तान या खिलाड़ी के तौर पर भी उनसे प्रेरणा मिली है। उनके साथ पुणे में खड़ा होना सपना सच होने जैसा है। आज ऐसी ही एक और रात है।'

बता दें कि शुक्रवार को आईपीएल के 52वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अय्यर इस सीजन में 12 पारियों में  386 रन बना चुके हैं। खासबात ये है बतौर कप्तान भी उनके बल्ले से इस सीजन में 235 रन निकले हैं। (और पढ़ें- डिविलियर्स ने जब ताजमहल के सामने किया पत्नी को प्रोपोज, तो कोहली ने कही थी ये बात)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)श्रेयस अय्यरएमएस धोनीडेल्ही डेयरडेविल्सचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या