केसरिया कुर्ते में क्रिस गेल ने जीता हिंदुस्तानियों का दिल, गदगद इंडियन यूज़र ने कहा- गुजराती लग रहे हो

आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे क्रिस गेल हाल ही में आईपीएल का पहला शतक जड़ा।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 27, 2018 01:24 PM2018-04-27T13:24:01+5:302018-04-27T13:29:35+5:30

ipl 2018 chris gayle shared saffron kurta image on instagram user said looking Gujarati | केसरिया कुर्ते में क्रिस गेल ने जीता हिंदुस्तानियों का दिल, गदगद इंडियन यूज़र ने कहा- गुजराती लग रहे हो

chris gayle

googleNewsNext

आईपीएल 2018 का पहला  शतक जमाकर धमाल मचाने वाले वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल को भारतीय कल्चर से कुछ खास ही प्यार है। इंस्टाग्राम पर क्रिस गेल ने केसरिया कुर्ते और पायजामे में गुरुवार (26 अप्रैल) अपनी तस्वीर शेयर की तो यूजर्स ने उनके इंडियन ट्रेडिशनल पर लाइक्स और कमेंट्स बौछार कर दी। एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया कि "गुजराती लग रहे हो।" गेल की इस तस्वीर को एक दिन में दो लाख 74 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। क्रिस गेल आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे हैं। 

गेल को केवल भारतीय ड्रेस ही नहीं हरियाणवी गाने भी पसंद हैं। हाल ही में उन्होंने हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के हिट सॉन्ग "तेरी आँख्या का यो काजल" पर डॉन्स किया तो वो वायरल हो गया था। उनके डांस का वीडियो खुद सिंगर सपना चौधरी ने शेयर किया था। सपना ने अपने पोस्ट में क्रिस गेल को "सचमुच अच्छा डांसर" बताया था। 

सपना चौधरी के 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर क्रिस गेल ने लगाया ठुमका, वीडियो हुआ वायरल

क्रिस गेल ने आईपीएल 2018 के अपने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी के साथ गेल आईपीएल 2018 में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये थे। गेल ने अपनी आतिशी पारी में 63 गेंदों पर 11 छक्कों और एक चौके की मदद से शतकीय पारी खेली थी। आईपीएल में क्रिस गेल अब तक  छह शतक बना चुके हैं। बात टी-20 मैचों की करें तो गेल अब तक कुल 21 शतक जड़ चुके हैं।

IPL: क्रिस गेल ने की छक्कों की बारिश, जमाया आईपीएल 2018 का पहला शतक

आईपीएल के पिछले सीजन में गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में थे। लेकिन गेल पिछले सीज़न में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। आईपीएल 2018 के ऑक्शन में गेल को बेस प्राइस पर ही खरीदा गया था। लेकिन दूसरे ही मैच में शतक जड़कर गेल ने साबित कर दिया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।

बता दें कि इस साल आईपीएल के लिए होने वाली नीलामी में क्रिस गेल को किसी भी टीम ने शुरुआती दो बार कि बोलियों में नहीं खरीदा था। हालांकि अंत में किंग्स इलेवन पंजाब की अनुरोध पर क्रिस गेल की तीसरी बार बोली लगाई गई और पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी के लिए तीसरी बार बोली लगाई गई थी।

IPL 2018: ऑरेंज कैप की रेस में चेन्नई का ये बल्लेबाज हुआ सबसे आगे, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है। गेल ने पुणे के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेल ने अपने आईपीएल करियर में खेले 103 मैचों में 152.08 की स्ट्राइक रेट और 42.61 की औसत से 3793 रन बनाए हैं।

Open in app