IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स बनी टी20 में 100 जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम

चेन्नई ने टी20 में सबसे ज्यादा जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (14) के खिलाफ हासिल किए हैं।

By विनीत कुमार | Published: May 01, 2018 12:02 PM

Open in App

नई दिल्ली, 1 मई: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर अपनी 100वीं टी20 जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टी20 में 100 जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2010 के इस 30वें मैच में दिल्ली को 13 रनों से हराया।  

तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम अब तक 186 टी20 मैचों में 104 मैच जीते हैं। साथ ही उसे 79 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई ने सोमवार को शेन वॉटसन और फिर महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली को हराया। वॉटसन ने जहां 40 मैचों में 78 रन बनाए वहीं, धोनी ने 22 गेंदों पर 51 रनों की आतिशी पारी खेली। (और पढ़ें- क्या धोनी IPL इतिहास के अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं? दिलचस्प है इस सीजन में माही का सफर)

सीएसके ने आईपीएल-2018 से पहले 94 जीत टी20 मैच में दर्ज किए थे जो कि हैंपशायर, लैनकासशायर, नॉटिंघमशायर और वॉरविकशायर से एक जीत पीछे था। हालांकि, दिल्ली को हराने के साथ ही चेन्नई ने इन टीमों को पीछे छोड़ दिया है। 

केवल आईपीएल टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम टी20 में सबसे ज्यादा जीत के मामले में तीसरे नंबर पर है। केकेआर के नाम 172 मैचों में 90 रन हैं। वैसे, दुनिया भर की टी20 टीमों की बात करें तो केकेआर इस मामले में तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में अन्य सात टीमें हैंपशायर, लैंकशशायर, नॉटिंघमशायर, वार्कविकशायर, सर्रे, एसेक्स और सॉमरसेट हैं।

चेन्नई ने टी20 में सबसे ज्यादा जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (14) के खिलाफ हासिल किए हैं। इसके अलावा टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12-12 जीत दर्ज किए हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: दिल्ली के खिलाफ धोनी की आतिशी पारी, गंभीर को पीछे छोड़ बना डाला ये रिकॉर्ड)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या