आईपीएल 2018 के प्लेऑफ के लिए जारी जंग के बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोस बटलर आईपीएल को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। बेन स्टोक्स के स्वदेश वापस लौटने के बाद भी उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, 10 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद स्टोक्स ने हजारों दर्शकों और लाइव मैच में अपनी पत्नी को किस कर लिया, जो फोटो वायरल हो रही है। बता दें कि मैच खत्म होने के बाद स्टोक्स की पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ अपने पति से मिलने ग्राउंड पर पहुंची। इस दौरान स्टोक्स ने उन्हें सबसे सामने किस कर लिया।
बेन स्टोक्स और क्लेयर रैटक्लिफ लंबे समय तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद पिछले साल 14 अक्टूबर को शादी की थी। स्टोक्स 24 मई से लॉर्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए हमवतन जोस बटलर के साथ स्वदेश वापस लौट गए हैं।
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले स्टोक्स अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे। बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2018 में राजस्थान के लिए 13 मैचों में 196 रन बनाए और 8 विकेट ही ले सके। राजस्थान इस साल की आईपीएल नीलामी में स्टोक्स को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस हिसाब से उनका एक रन राजस्थान रॉयल्स को 6.80 लाख रुपये का पड़ा।
बेन स्टोक्स को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने 14.50 करोड़ में खरीदा था। लेकिन उस सीजन में स्टोक्स ने अपनी कीमत को सही साबित करते हुए 12 मैचों में 316 रन बनाते हुए 12 विकेट झटके थे और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रहे थे। पिछले साल के इसी प्रदर्शन ने राजस्थान को स्टोक्स पर 12.50 करोड़ का दांव लगाने के लिए प्रेरित किया। लेकिन इस सीजन में स्टोक्स अपना कमाल दिखा पाने में नाकाम रहे।