IPL 2018: राजस्थान की जोरदार जीत के बावजूद रहाणे पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, ये है वजह

Ajinkya Rahane: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 14, 2018 1:27 PM

Open in App

नई दिल्ली, 14 मई: राजस्थान रॉयल्स ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को खेले गए मैच में  मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। रॉयल्स के लिए इस मैच में जोस बटलर ने महज 53 गेंदों में 94 रन की जोरदार पारी खेली और अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं।

हालांकि इस जीत के बावजूद धीमे ओवर रेट के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है, 'ये इस सीजन में उनकी टीम की पहली गलती थी इसलिए धीमे ओवर रेट के लिए आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।' 

इस सीजन में धीमे ओवर रेट के लिए सबसे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगा था। कोहली पर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमे ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। (पढ़ें: IPL 2018: बटलर की तूफानी पारी में उड़ी मुंबई, बराबर किया सहवाग का ये खास रिकॉर्ड)

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को खेले गए मैच में मुंबई से जीत के लिए मिले 169 रन के लक्ष्य के जवाब में जोस बटलर की धमाकेदार पारी की बदौलत जीत का लक्ष्य 18 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। 

ये राजस्थान की 12 मैचों में छठी जीत है और उसने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी है। वहीं मुंबई की टीम इस हार के बाद 12 मैचों में सिर्फ 5 जीत के साथ अगर-मगर की स्थिति में फंस गई है और उसके ऊपर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। (पढ़ें: IPL 2018: रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, अपने नाम दर्ज किया सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड)

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेराजस्थान रॉयल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या