IPL 2018: एबी डिविलियर्स ने जड़ा ऐसा लाजवाब छक्का, विराट कोहली भी रह गए हैरान! देखें वीडियो

AB de Villiers: एबी डिविलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 37 गेंदों में खेली 72 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 13, 2018 13:09 IST

Open in App

नई दिल्ली, 13 मई: एबी डिविलियर्स को एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है जो मैदान के चारों तरफ शॉट मनमर्जी शॉट लगा सकता है। डिविलियर्स ने शनिवार को आईपीएल में एक बार फिर से अपने इस अंदाज का प्रदर्शन किया और दिल्ली के खिलाफ महज 37 गेंदों में 72 रन की नाबाद पारी खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। 

मिस्टर 360 ने अपनी इस जोरदार पारी में 4 चौके और 6 शानदार छक्के जड़े। डिविलियर्स ने 182 रन के टारगेट के जवाब में 18 रन पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही आरसीबी के लिए  कोहली (70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 118 रन की जबर्दस्त साझेदारी की। एबीडी ने दिल्ली की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉट लगाए।

कोहली के 40 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट होने के बाद भी डिविलियर्स ने अपना हमला जारी रखा और 72 रन की नाबाद पारी खेलते हुए आरसीबी को 5 विकेट से जीत दिला दी। अपनी इस जोरदार पारी के दौरान आरसीबी की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ इतना शानदार छक्का लगाया कि डगआउट मे बैठे विराट कोहली भी हैरान रह गए। (पढ़ें: https://www.lokmatnews.in/cricket/ipl-2018-fan-breaches-security-to-touch-virat-kohli-feet-and-click-selfie/IPL 2018: सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान में जा पहुंचा फैन, छुए विराट कोहली के पैर फिर ली सेल्फी)

देखें डिविलियर्स का हैरान करने वाला शॉटट्रेंट बोल्ट की इस लो फुल टॉस गेंद पर एबी डिविलियर्स आगे बढ़कर शफल करते हुए ऑफ स्टंप के बाहर चले और फिर अनऑर्थोडॉक्स स्वीप शॉट से बैकवर्ड स्क्वैयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया। मिस्टर 360 के इस लाजवाब शॉट से डगआउट में बैठे विराट कोहली अवाक रह गए और तालियां बजाने लगे।

टॅग्स :एबी डिविलियर्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या