IPL 2018, SRH vs MI: आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की जीत, एक विकेट से मुंबई को हराया

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घरे में मुंबई के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होगी।

By सुमित राय | Updated: April 13, 2018 00:02 IST

Open in App

हैदराबाद, 12 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की नजरें अपने घर में जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। हैदराबाद ने अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की थी। वहीं मुंबई की टीम को घर में खेले गए सीजन के पहले मैच में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद ने पहले मैच में राजस्थान को महज 127 के स्कोर पर समेटते हुए 9 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी। वहीं मुंबई की टीम 165 रन का स्कोर बनाने के बावजूद चेन्नई से एक विकेट से हार गई थी।

SRH vs MI Live Score अपडेट

- आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की जीत। बिली स्टैनलेक ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर दिलाई अपनी टीम को जीत।

- 19वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की कराई मैच में वापसी। मुस्तफिजुर रहमान ने सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा को भेजा पवेलियन।

- 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 136 रन, क्रीज पर दीपक हूड्डा (23) और सिद्धार्थ कौल (0) मौजूद।

- बुमराह ने अगले ही गेंद पर राशिद खान को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को दिया सातवां झटका।

- 18वें ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने किरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराकर यूसुफ पठान को किया आउट। पठान 14 गेंदों में 2 चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। 

- 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 124 रन, क्रीज पर दीपक हूड्डा (17) और यूसुफ पठान (8) मौजूद।

- 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 107 रन, क्रीज पर दीपक हूड्डा (8) और यूसुफ पठान (0) मौजूद।

- 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक मार्कंडे ने शाकिब अल हसन को बोल्ड कर सनराइजर्स हैराबाद को दिया पांचवां झटका। शाकिब 12 गेंदों में 1 चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। मयंक मार्कंडे ने इस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर लिए 4 विकेट।

- 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 94 रन, क्रीज पर शाकिब अल हसन (3) और दीपक हूड्डा (4) मौजूद।

- 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक मार्कंडे ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर मनीष पांडे को किया आउट। मनीष पांडे 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए।

- 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन, क्रीज पर मनीष पांडे (9) और शाकिब अल हसन (2) मौजूद।

- 9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन, क्रीज पर मनीष पांडे (5) और शाकिब अल हसन (0) मौजूद।

- नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक मार्कंडे ने बाउंड्री पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर शिखर धवन को किया आउट। धवन 28 गेंदों में 8 चौके की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए।

- साहा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (6) आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट के पीछे ईशान किशन को कैच देर पवेलियन लौटे। मुस्तफिजुर रहमान ने विलियम्सन को किया आउट।

- सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक मार्कंडे ने रिद्धिमान साहा को एलबीडब्ल्यू कर सनराइजर्स हैदराबाद को दिया पहला झटका। साहा 20 गेंदों में 3 चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए।

- 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन, क्रीज पर शिखर धवन (34) और रिद्धिमान साहा (21) मौजूद।

- चार ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन, क्रीज पर शिखर धवन (19) और रिद्धिमान साहा (18) मौजूद।

- दो ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन, क्रीज पर शिखर धवन (11) और रिद्धिमान साहा (4) मौजूद।

- सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और रिद्धिमान साहा ने शुरू की पारी। मुंबई इंडियंस की ओर से प्रदीप सांगवान ने शुरू की गेंदबाजी की शुरुआत।

- 20 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस ने बनाए 147 रन। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य। 20 ओवर की समाप्ति के बाद  मयंक मार्कंडे (6) और जसप्रीत बुमराह (4) नाबाद लौटे

- 19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन, क्रीज पर मयंक मार्कंडे (0) और जसप्रीत बुमराह (1) मौजद।

- 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर संदीप शर्मा ने प्रदीप सांगवान एलबीडब्लयू कर मुंबई इंडियंस को दिया आठवां झटका। सांगवान खाता भी नहीं खोल पाए।

- 19वें ओवर की चौथी गेंद पर संदीप शर्मा नें दीपक हूड्डा के हाथों कैच कराकर सूर्यकुमार यादव को किया आउट। सूर्यकुमार यादव 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।

- 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान ने बेन कटिंग को बोल्ड कर मुंबई  इंडियंस को दिया छठा झटका। बेन कटिंग 9 गेंदों में 1 चौके की मदद से 9 बनाकर आउट हुए।

- 15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर111 रन, क्रीज पर सूर्य कुमार यादव (12) और बेन कटिंग (1) मौजद।

- 15वें ओवर की पांचवीं गेद पर बिली स्टैनलेक ने शिखर धवन के हाथों कैच कराकर कीरन पोलार्ड को किया आउट। कीरन पोलार्ड 23 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।

- 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 90 रन, क्रीज पर सूर्य कुमार यादव (10) और कीरन पोलार्ड (10) मौजद।

- नौ ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 72 रन, क्रीज पर सूर्य कुमार यादव (2) और कीरन पोलार्ड (0) मौजद।

- नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाकिब अल हसन ने केन विलियम्सन के हाथों कैच कराकर क्रुणाल पंड्या को आउट किया। क्रुणाल पंड्या 10 गेंदों में 2 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए।

- आठ ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन, क्रीज पर सूर्य कुमार यादव (2) और क्रुणाल पंड्या (3) मौजद।

- छह ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन, क्रीज पर सूर्य कुमार यादव (0) और क्रुणाल पंड्या (0) मौजद।

- छठे ओवर की आखिरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने ईविन लुईस को बोल्ड कर मुंबई इंडियंस को दिया तीसरा झटका। ईविन लुईस 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए।

- छठे ओवर की दूसरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने यूसुफ पठान के हाथों कैच कराकर ईशान किशन को आउट किया। किशन 9 गेंदों में 2 चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए।

- तीन ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 28 रन, क्रीज पर ईविन लुईस (9) और ईशान किशन (8) मौजद।

- दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बिली स्टैनलेक ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच कराकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को किया आउट। रोहित शर्मा 10 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए।

- एक ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना किसी नुकसान के 1 रन, क्रीज पर रोहित शर्मा (1) और ईविन लुईस (0) मौजद।

- रोहित शर्मा और ईविन लुईस ने शुरू की मुंबई इंडियंस की पारी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- मुंबई इंडियंस ने दो बदलाव किए हैं। टीम में हार्दिक पंड्या की जगह प्रदीप सांगवान और मिशेल मैक्लेनघन की जगह बेन कटिंग को शामिल किया गया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा को टीम में जगह दी गई है।

- सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला। मुंबई इंडियंस की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी। हैदराबाद की कमान केन विलियम्सन और मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है।

- सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा।

हैदराबाद टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे, दीपक हूड्डा, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, राशिद खान, संदीप शर्मा, बिली स्टैनलेक और सिद्धार्थ कौल।

मुंबई टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईविन लुईस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड, बेन कटिंग, क्रुणाल पंड्या, प्रदीप सांगवान,  मयंक मार्कंडे, मुस्तफिजुर रहमान और जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबादमुंबई इंडियंसरोहित शर्माकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या