IPL 2018: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में 4 इंडियन प्लेयर

11 साल के सफर में आईपीएल ने कई बड़े मुकाम छुए हैं और हमेशा से ही इसमें बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है।

By सुमित राय | Updated: April 10, 2018 16:31 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के शुरू होते ही हर क्रिकेट फैन अपने चहेते खिलाड़ियों से आतिशबाजी पारी की उम्मीद लगाए बैठा है। 11 साल के सफर में आईपीएल ने कई बड़े मुकाम छुए हैं और हमेशा से ही इसमें बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं अब तक के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में। इस टॉप 10 लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने विदेशी खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है और टॉप 10 में 7 इंडियन प्लेयर ने जगह बनाई है।

आईपीएल के टॉप स्कोरर :

सुरेश रैना : आईपीएल के टॉप स्कोरर की लिस्ट में पहला नंबर आता है टीम इंडिया का धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना का। रैना ने अब तक खेले 162 मैचों की 158 पारियों में 138.96 की स्ट्राइक रेट और 33.91 की औसत से 4544 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने अपनी पारियों में 402 चौके और 173 छक्के जड़े हैं। आईपीएल में रैना का उच्चतम स्कोर नाबाद 100 रन है।

विराट कोहली : विराट कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम अब तक नहीं बदली है और वो लगातार 11 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते आ रहे हैं। कोहली ने अब तक खेले 150 मैचों की 142 पारियों में 129.48 की स्ट्राइक रेट और 37.38 की औसत से 4449 रन बनाए हैं। आईपीएल में कोहली के नाम 4 शतक और 30 अर्धशतक है और उनका उच्चतम स्कोर 113 रन है। विराट आईपीएल में खेलने के दौरान 383 चौके और 161 छक्के लगा चुके हैं।

रोहित शर्मा : आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा अब तक सबसे ज्यादा तीन बार अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वो तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने आईपीएल में अब तक खेले 160 मैचों की 155 पारियों में 130.63 की स्ट्राइक रेट और 32.47 की औसत से 4222 रन बनाए हैं। आईपीएल में रोहित शर्मा के नाम एक शतक के अलावा 32 अर्धशतक दर्ज है। रोहित का सर्वोच्च स्कोर 109 रन नाबाद है और वह आईपीएल में 173 छक्के और 355 चौके जड़ चुके हैं।

गौतम गंभीर : अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर इस साल के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभाल रहे हैं। गंभीर ने आईपीएल में अब तक खेले 149 मैचों की 148 पारियों में 124.68 की स्ट्राइक रेट और 31.96 की औसत से 4187 रन बना चुके हैं। गंभीर आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन उनके नाम 35 अर्धशतक दर्ज है और उनका उच्चतम स्कोर 93 है। सिर्फ 58 छक्के लगा पाए गौतम गंभीर के नाम सबसे ज्यादा 488 चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

डेविड वॉर्नर : बॉल टैम्परिंग में फंसने के बाद डेविड वॉर्नर इस साल आईपीएल नहीं खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल में अब तक खेले 114 मैचों की 114 पारियों में वॉर्नर ने 142.13 की स्ट्राइक रेट और 40.54 की औसत से 4014 रन बनाए हैं। वॉर्नर के नाम आईपीएल में तीन शतक के अलावा 36 अर्धशतक भी दर्ज है और उनका उच्चतम स्कोर 126 रहा है। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के फैंस को खुश करने वाले वॉर्नर ने आईपीएल 401 चौके और 160 छक्के भी लगाए हैं।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिकेट रिकॉर्डसुरेश रैनाविराट कोहलीरोहित शर्मागौतम गंभीरडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या