IPL, KXIP Vs RR: केएल राहुल ने खेली 84* रनों की पारी, पंजाब ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच होल्कर स्टेडियम में आईपीएल-2018 के 38वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 6, 2018 23:40 IST2018-05-06T18:51:21+5:302018-05-06T23:40:38+5:30

ipl 2018 38th match kings eleven punjab kxip vs rajasthan royals rr live scorecard and updates | IPL, KXIP Vs RR: केएल राहुल ने खेली 84* रनों की पारी, पंजाब ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया

KXIP Vs RR Live Scorecard

नई दिल्ली, 6 मई: आईपीएल (IPL) के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 6 विकेट से हरा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट गंवाकर 18.4 ओवर 155 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

KXIP Vs RR Live Scorecard अपडेट

- 153 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया और राजस्थान को 6 विकेट से मात दिया।

- 17 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 126 रन। क्रीज पर केएल राहुल और मार्कस स्टॉइनिस मौजूद।

- 15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 102 रन। क्रीज पर केएल राहुल और मार्कस स्टॉइनिस मौजूद।

- 13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 101 रन। क्रीज पर केएल राहुल और मार्कस स्टॉइनिस मौजूद।

- 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने अक्षर पटेल को आउट कर पंजाब को दिया चौथा झटका। अक्षर पटेल 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए।

- 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अनुरीत सिंह ने करुण नायर को आउट कर पंजाब को दिया तीसरा झटका। करुण 23 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 58 रन। क्रीज पर केएल राहुल और करुण नायर मौजूद।

- 6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 34 रन। आईपीएल के इस सीजन में यह पहला मौका है जब पंजाब की टीम नें पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए हैं और यह उसका न्यूनतम स्कोर है।

- पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने मयंक अग्रवाल को आउट कर पंजाब को दिया दूसरा झटका। मयंक 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- चार ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन। क्रीज पर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल मौजूद।

- चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने क्रिस गेल को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को दिलाई बड़ी सफलता। गेल 11 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 3 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन, क्रीज पर केएल राहुल और क्रिस गेल मौजूद।

- किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल और क्रिस गेल ने शुरू की पारी, राजस्थान की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 20 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 152 रन। राजस्थान की ओर से जोस बटलर की 51 और संजू सैमसन की 28 रनों की पारी के बाद अंतिम ओवर में श्रेयस गोपाल ने 16 गेंदों में खेली 24 रनों की पारी।

- 18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन। क्रीज पर श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट मौजूद।

- 18वें ओवर की पहली गेंद पर एंड्रयू टाई ने अश्विन के हाथों कैच कराकर राहुल त्रिपाठी को किया आउट। राहुल त्रिपाठी 13 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 123 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और श्रेयस गोपाल मौजूद।

- 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर अंकित राजपूत ने कृष्णप्पा गौतम को आउट कर राजस्थान को दिया सातवां झटका। गौतम 3 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 15वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर मुजीब रहमान के जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को किया आउट। बटलर 39 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए, जबकि आर्चर खाता भी नहीं खोल पाए।

- 13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 104 रन। क्रीज पर जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी मौजूद।

- 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुजीब रहमान ने बेन स्टोक्स को आउट कर राजस्थान को दिया चौथा झटका। स्टोक्स 9 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए।

- 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एंड्रयू टाई ने संजू सैमसन को आउट कर राजस्थान को दिया तीसरा झटका। सैमसन 23 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 81 रन।

- 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 45 रन।

- चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने अजिंक्य रहाणे को क्रिस गेल के हाथों कैच कराकर किया आउट। 35 के स्कोर पर गिरा राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट। रहाणे 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए।

- पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने डर्सी शॉर्ट को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को दिया पहला झटका। डर्सी 2 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए।

- राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर और डर्सी शॉर्ट ने शुरू की पारी, पंजाब की ओर से कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, राजस्थान रॉयल्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया।


- शाम 7.30 बजे होगा टॉस, दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित):

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मार्कस स्टॉइनिस, मनोज तिवारी, अक्षर पटेल, मुजीब रहमान, अंकित राजपूत और एंड्रयू टाई।

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, डर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अनुरीत सिंह और जयदेव उनादकट।

Open in app