IPL 2018: चेन्नई vs आरसीबी मैच में हुई छक्कों की बरसात, टूट गए सारे रिकॉर्ड

RCB VS CSK: बैंगलोर और चेन्नई के मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से जमकर छक्के लगे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 26, 2018 10:43 IST

Open in App

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो की जोरदार बैटिंग की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने रायूडु की 82 और धोनी की 34 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी की बदौलत 2 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से दमदार बैटिंग हुई और मैच में छक्कों का नया रिकॉर्ड बन गया।

चेन्नई vs आरसीबी मैच में बना छक्कों का रिकॉर्ड 

इस मैच में चेन्नई और आरसीबी की तरफ से कुल 33 छक्के (17 चेन्नई ने लगाए) लगे जो किसी भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले इसी साल चेन्नई और कोलकाता के मैच और 2017 में दिल्ली और गुजरात के मैच में 31 छक्के लगे थे। 

ये टी20 क्रिकेट में एक मैच में लगे दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे ज्यादा छक्के सिर्फ एक बार सेंट्रल डिस्ट्रिकट्स और ओटागा के बीच खेले गए मैच के दौरान लगे थे, उस मैच में 34 छक्के लगे थे। इसके अलावा 2016 में कोल्ट्स सीसी vs कोलंबो सीसी मैच में भी 33 छक्के लगे थे।

इस मैच में किस खिलाड़ी ने लगाए कितने छक्के

इस मैच में आरसीबी की तरफ से कुल 16 छक्के लगे, जिनमें से सर्वाधिक 8 छक्के एबी डिविलियर्स, 4 क्विटंन डि कॉक, 3 मनदीप सिंह और एक छक्का वॉशिंगटन सुंदर ने लगाया। वहीं चेन्नई की तरफ से लगे कुल 17 छक्कों में से सबसे ज्यादा 8 छक्के अंबाती रायूडु, 7 छक्के धोनी और एक-एक छक्का ब्रावो और वॉटसन ने लगाया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए। आरसीबी के लिए डि कॉक (53) और एबी डिविलियर्स (68) ने शानदार अर्धशतक जड़े। इसके जवाब में चेन्नई ने जीत का लक्ष्य 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए धोनी ने 7 छक्कों की मदद से 34 गेंदों में नाबाद 70 और रायूडु ने 53 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएमएस धोनीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या