आईपीएल के पिछले-11 सीजन के फ्लैशबैक की अपनी सीरीज में आज हम लाए हैं आईपीएल 2017 सीजन के टॉप-5 सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट। जानिए उस सीजन में किन टॉप-5 गेंदबाजों के बीच मची थी पर्पल कैप जीतने की होड़ और कौन रहा था इसका विजेता।
आईपीएल 2017 का खिताब मुंबई इंडियंस ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को एक रन से हराते हुए जीता था। इस जीत के साथ ही मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार आईपीएल जीता था।
IPL 2017 के टॉप-5 सबसे कामयाब गेंदबाज
भुवनेश्वर ने 14 मैचों में 26 विकेट लेते हुए जीता था आईपीएल 2017 का पर्पल कैप
1.भुवनेश्वर कुमार: आईपीएल 2017 में पर्पल और ऑरेंज कैप दोनों हैदराबाद के ही खिलाड़ियों ने जीते थे। ऑरेंज कैप डेविड वॉर्नर ने तो पर्पल कैप भुवनेश्वर कुमार ने जीती थी। भुवी ने इस सीजन में 14 मैचों में 26 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप जीती थी।
जयदेव उनादकट ने 12 मैचों में 24 विकेट लिए थे
2.जयदेव उनादकट: आईपीएल 2017 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे पुणे के जयदेव उनादकट, जिन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने 16 मैचों में लिए 20 विकेट
3.जसप्रीत बुमराह: इस सीजन में तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे।
मिशेल मैक्लेंघन ने 14 मैचों में लिए हैं 19 विकेट 4.मिशेल मैक्लेंघन: आईपीएल 2017 में चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे मुंबई इंडियंस के मिशेल मैक्लेंघन, जिन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट झटके थे।
इमरान ताहिस ने 12 मैचों में लिए हैं 18 विकेट
5.इमरान ताहिर: पुणे के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर 12 मैचों में 18 विकेट झटकते हुए आईपीएल 2017 के पांचवें सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे।