6 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल का 11वां सीजन, 27 मई को मुंबई में होगा फाइनल मैच

बीसीसीआई ने आईपीएल के 11वें सीजन के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 22, 2018 06:11 PM2018-01-22T18:11:24+5:302018-01-22T18:12:20+5:30

IPL 11 to begin on 6th April 2018 with opening ceremony in Mumbai | 6 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल का 11वां सीजन, 27 मई को मुंबई में होगा फाइनल मैच

6 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल का 11वां सीजन, 27 मई को मुंबई में होगा फाइनल मैच

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। आईपीएल 2018 की शुरुआत 6 अप्रैल को मुंबई में ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी, जबकि पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई में ही खेला जाएगा।

आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के बताया कि आईपीएल का फाइनल मैच इस बार फिर मुंबई में ही खेला जाएगा, जो 27 मई को होगा। आईपीएल के दसवें सीजन का फाइनल भी मुंबई में खेला गया था। मुंबई इंडियंस ने पुणे वारियर्स सुपरजाइंट्स को 1 रन से हराया था।

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रसारकों ने मैचों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया था और आईपीएल संचालन परिषद ने सैद्वांतिक तौर पर इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब आठ बजे वाले मैचों का सीधा प्रसारण सात बजे से जबकि चार बजे वाले मैचों का शाम पांच बजकर 30 मिनट से होगा।


इस साल भी आईपीएल में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

बता दें कि मैच फिक्सिंग मामले में दो साल के बैन के बाद इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम की वापसी हो रही है, जो गुजरात लायंस और पुणे वॉरियर्स की जगह लेंगी। वहीं इसके अलावा इस बार मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें हिस्सा लेंगी।

27-28 को होगी खिलाड़ियों की नीलामी

आईपीएल 2018 की नीलामी 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी। इस बार की नीलामी के लिए कुल 578 खिलाड़ियों के नामों को बीसीसीआई ने मंजूरी दी है। इनमें से 18 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन किया जा चुका है और अब नीलामी के लिए कुल 182 स्थान और उपलब्ध होंगे क्योंकि एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं।

किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन

4 जनवरी को आठों फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी। दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने एमएस धोनी (15 करोड़ रुपये), सुरेश रैना (11 करोड़ रुपये) और रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है।  राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रुपये) को, कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नारायण (8.5 करोड़ रुपये) और आंद्रे रसेल (7 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है।

मुंबई इंडियंस ने इस साल के आईपीएल के लिए रोहित शर्मा (15 करोड़ रुपये), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रुपये) और जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रुपये) को रिटेन करने का फैसला किया है, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ऋषभ पंत (8 करोड़ रुपये), क्रिस मॉरिस (7.1 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कप्तान विराट कोहली (17 करोड़ रुपये), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रुपये) और सरफराज खान (1.75 करोड़ रुपये) को रिटेन किया तो सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रुपये) और भुवनेश्वर कुमार (8 करोड़ रुपये) पर भरोसा जताया। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रुपये) को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया।

ये रहे हैं आईपीएल के विनर्स

अब तक खेले गए आईपीएल के 10 सीजन में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी अपने नाम की है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दो बार और कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार खिताब जीता है। राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2008 में खेले गए पहले सीजन के आईपीएल में चैम्पियन बनी थी, वहीं डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने यह ट्रॉफी अपने नाम की।

Open in app