International League T20: 11 जनवरी से नौ फरवरी 2025 तक, यूएई में चौके और छक्के बरसाएंगे वार्नर, पूरन, रायुडू और रसेल, जानें शेयडूल

International League T20: लीग में छह फ्रेंचाइजी टीम अबु धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जाइंट्स, एमआई एमिरेट्स और शारजाह वारियर्स हिस्सा लेंगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2024 17:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देInternational League T20: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में भी खेलते हैं।International League T20: जी के टीवी चैनलों और ओटीटी मंच जी5 पर देख सकते हैं।International League T20: फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कुछ बड़े नाम यहां खेलते हुए नजर आएंगे।

International League T20: ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल जैसे दुनिया भर के स्टार खिलाड़ी 11 जनवरी से नौ फरवरी 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) के तीसरे सत्र में हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। भारत के अंबाती रायुडू भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। वह घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं और इस टूर्नामेंट में खेलने के पात्र हैं। रायुडू अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में भी खेलते हैं।

आईएल टी20 में 34 मैचों का आयोजन किया जाएगा जो तीन स्थलों अबु धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। लीग में छह फ्रेंचाइजी टीम अबु धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जाइंट्स, एमआई एमिरेट्स और शारजाह वारियर्स हिस्सा लेंगी। फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कुछ बड़े नाम यहां खेलते हुए नजर आएंगे।

जिसमें मथीशा पथिराना, रहमानुल्लाह गुरबाज, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, सुनील नारायण, टिम डेविड, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस वोक्स और मार्टिन गुप्टिल शामिल हैं। प्रशंसक इस टूर्नामेंट को जी के टीवी चैनलों और ओटीटी मंच जी5 पर देख सकते हैं।

टॅग्स :UAEआंद्रे रसेलएबी डिविलियर्सवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमWest Indies Cricket Team

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या