भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका ने सोमवार (23 मार्च) को बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी खुद इस बल्लेबाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
रैना ने वाइफ और न्यू बॉर्न बेबी के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने बेटे का नाम भी बता दिया है। रैना ने अपने बेटे का नाम 'रियो रैना' रखा है।
सुरेश रैना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- "सभी चीजों की नई शुरुआत - आश्चर्य, आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया! हमें अपने बेटे और ग्रेसिया के छोटे भाई का स्वागत करते हुए गर्व है- रियो रैना। हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।""
इस कपल के घर साल 16 मई 2016 को बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम ग्रेसिया रैना है। आईपीएल सीजन-13 में सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। फिलहाल कोरोना वायरस के चलते 15 अप्रैल तक आईपीएल को स्थगित किया गया है, जिसके चलते सुरेश रैना परिवार के साथ हैं।