IND vs PAK Women's T20 World Cup: जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत, पाकिस्तान को भारत ने चटाई धूल, 7 विकेट से रौंदा

शनिवार को केपटाउन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Updated: February 12, 2023 22:05 IST2023-02-12T21:40:08+5:302023-02-12T22:05:05+5:30

INDW vs PAKW Women's T20 World Cup India won the match by 7 Wickets against Pakistan | IND vs PAK Women's T20 World Cup: जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत, पाकिस्तान को भारत ने चटाई धूल, 7 विकेट से रौंदा

IND vs PAK Women's T20 World Cup: जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत, पाकिस्तान को भारत ने चटाई धूल, 7 विकेट से रौंदा

Highlightsपाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया थाभारतीय टीम ने लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लियाजेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाकर नाबाद 53 रन बनाए

केपटाउन: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की। शनिवार को केपटाउन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।

भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाकर नाबाद 53 रन बनाए और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनके अलावा शैफाली वर्मा ने 33 और विकेटकीपर ऋचा घोष ने नाबाद 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने 17 तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 रनों का योगदान दिया।  

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए। पाकिस्तानी पारी में कप्तान बिस्माह मारूफ ने सर्वाधिक 68 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया और 7 चौके लगाए। उनके अलावा आएशा नसीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 48 रन बनाए। उन्होंने मात्र 25 गेंदे खेली और 2 चौके और 2 छक्के लगाए। 

भारत की तरफ से राधा यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन दिए और उनके अलाव पूजा वस्तराकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। वर्ल्ड कप के इस अभियान में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ है। 

Open in app