महिला विश्व कप फाइनल से पहले PM मोदी का ट्वीट, लिखा- मेलबर्न भी कल नीले रंग से रंगा होगा

INDW vs AUSW, Womens T20 WC 2020: प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंधी स्कॉट मॉरिसन के ट्वीट के जवाब में यह बात कही।

By भाषा | Updated: March 7, 2020 17:39 IST2020-03-07T17:39:42+5:302020-03-07T17:39:42+5:30

INDW vs AUSW, Womens T20 WC 2020: PM Modi sends best wishes to Team India ahead of Women’s T20 World Cup final | महिला विश्व कप फाइनल से पहले PM मोदी का ट्वीट, लिखा- मेलबर्न भी कल नीले रंग से रंगा होगा

महिला विश्व कप फाइनल से पहले PM मोदी का ट्वीट, लिखा- मेलबर्न भी कल नीले रंग से रंगा होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उम्मीद जतायी कि भारतीय महिला टीम रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर उतरेगी तो स्टेडियम नीले रंग (भारतीय टीम की जर्सी) से पटा रहेगा।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंधी स्कॉट मॉरिसन के ट्वीट के जवाब में यह बात कही। मॉरिसन ने मोदी को टैग कर के ट्वीट किया, ‘‘मोदी, मेलबर्न में कल महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का भारत से मुकाबला होगा। एमसीजी में बड़ी सख्ंया में दर्शकों के बीच दो शानदार टीमें होगी। यह एक बड़ा मौका और शानदार मैच होने जा रहा है। हर तरफ ऑस्ट्रेलिया का जलवा होगा।’’

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मॉरिसन, टी20 विश्वकप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, इस से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को शुभकामनाएं, महिला दिवस की बधाई।’’ मोदी ने कहा, ‘‘अच्छा खेलने वाली टीम जीते। नीले पहाड़ की तरह, एमसीजी भी कल नीले रंग से रंगा होगा।’’

Open in app