IND VS AUS 2024: 18 गेंद पहले 250 रन बनाकर 6 विकेट से जीत, टी20 सीरीज में 3-0 से हार के बाद वनडे में भी मात, टीम इंडिया की लगातार चौथी हार

IND VS AUS 2024: भारत ‘ए’ के 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने केटी मैक (129 रन, 126 गेंद, 11 चौके) के शतक और कप्तान ताहिला मैकग्रा (56) के अर्धशतक से 47 ओवर में छह विकेट पर 250 रन बनाकर जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2024 14:02 IST2024-08-15T14:01:23+5:302024-08-15T14:02:54+5:30

INDw VS AUSw 2024 Win 6 wickets after scoring 250 runs in left 18 balls after losing 3-0 in T20 series, also defeated in ODI Australia beats Team India's fourth consecutive defeat | IND VS AUS 2024: 18 गेंद पहले 250 रन बनाकर 6 विकेट से जीत, टी20 सीरीज में 3-0 से हार के बाद वनडे में भी मात, टीम इंडिया की लगातार चौथी हार

file photo

Highlightsकप्तान ताहिला के साथ शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम की जीत की राह आसान की।स्पिनर मीनू मनि (53 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ‘ए’ की यह लगातार चौथी हार है।

IND VS AUS 2024: मध्य क्रम की बल्लेबाजों राघवी बिष्ट और तेजल हसब्निस के अर्धशतक के बावजूद भारत ‘ए’ महिला क्रिकेट टीम को पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ चार विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ‘ए’ के 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने केटी मैक (129 रन, 126 गेंद, 11 चौके) के शतक और कप्तान ताहिला मैकग्रा (56) के अर्धशतक से 47 ओवर में छह विकेट पर 250 रन बनाकर जीत दर्ज की। केटी ने साथी सलामी बल्लेबाज मैडी डार्क (27) और चार्ली नॉट (26) के साथ अर्धशतकीय जबकि कप्तान ताहिला के साथ शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम की जीत की राह आसान की।

भारत ने इससे पहले राघवी की 102 गेंद में छह चौकों से 82 और तेजल की 67 गेंद में सात चौकों से 53 रन की पारी से नौ विकेट पर 249 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए तेज गेंदबाज मेघना सिंह (43 रन पर दो विकेट) और स्पिनर मीनू मनि (53 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ‘ए’ की यह लगातार चौथी हार है। इससे पहले टीम को ब्रिसबेन में टी20 श्रृंखला में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। कुछ ही सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने सलामी बल्लेबाजों श्वेता सेहरावत (01) और प्रिया पूनिया (06) के विकेट जल्द गंवा दिए।

भारतीय टीम एक समय 56 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन इस प्रारूप में पदार्पण कर रहीं तेजल और राघवी ने 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। राघवी ने कप्तानी मीनू (27) और शिप्रा गिरी (नाबाद 25) के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारियां करके भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

Open in app