IND vs BAN Under-19 World Cup: भारत ने अंडर- 19 विश्व कप में बांग्लादेश को 84 रन से हराया, सैमी पांडे ने झटके 4 विकेट

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर सिमट गयी।

By रुस्तम राणा | Published: January 20, 2024 09:19 PM2024-01-20T21:19:52+5:302024-01-20T21:41:18+5:30

INDU19 vs BANU19: India beats Bangladesh by 84 runs in Under-19 World Cup, Sammy Pandey takes 4 wickets | IND vs BAN Under-19 World Cup: भारत ने अंडर- 19 विश्व कप में बांग्लादेश को 84 रन से हराया, सैमी पांडे ने झटके 4 विकेट

IND vs BAN Under-19 World Cup: भारत ने अंडर- 19 विश्व कप में बांग्लादेश को 84 रन से हराया, सैमी पांडे ने झटके 4 विकेट

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया थाजवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर सिमट गयीसैमी पांडे ने 24 रन देकर चार विकेट झटके, मुशीर खान ने दो विकेट लिए

IND vs BAN Under-19 World Cup: भारत ने अंडर- 19 विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार को बांग्लादेश को 84 रन से हरा दिया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर सिमट गयी। भारत के लिए सैमी पांडे ने 24 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मुशीर खान ने दो विकेट हासिल किए। 

भारत ने U19 एशिया कप विजेता बांग्लादेश को 84 रनों से हराया और अपने खिताब की रक्षा की शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर, भारत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मारूफ मृधा (5-43) के खिलाफ शुरुआती संकट में था, जिन्होंने अर्शिन कुलकर्णी और मुशीर खान को जल्दी पवेलियन भेज दिया। लेकिन सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (76) और कप्तान उदय सहारन (64) ने चौथे विकेट के लिए लगातार 116 रन जोड़े, जिससे ब्लोमफोंटेन के थोड़े मुश्किल विकेट पर भारत को 251/7 के कुल स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही लेकिन तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने जिशान आलम का विकेट झटका। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर सौम्या पांडे (4-24) ने लगातार दो ओवरों में लगातार तेज और सीधे प्रहार करके बांग्लादेश के लक्ष्य को पटरी से उतार दिया। अरिफुल इस्लाम (41) और मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) के बीच पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन मुशीर खान ने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से इन दोनों को आउट कर दिया और बांग्लादेश को 45.5 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट कर दिया।

Open in app