भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, रोहित ने संभाला जिम्मा

By भाषा | Published: March 05, 2021 12:12 PM

Open in App

अहमदाबाद, पांच मार्च सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सतर्कता बरतते हुए एक छोर संभाले रखा लेकिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां लंच तक कप्तान विराट कोहली सहित तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाये।

भारत ने लंच तक चार विकेट पर 80 रन बनाये हैं। उस समय रोहित 106 गेंदों का सामना करके 32 रन पर खेल रहे थे। लेकिन इंग्लैंड पहले सत्र के दूसरे घंटे में चेतेश्वर पुजारा (17, कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (27) को आउट करके इंग्लैंड वापसी करने में सफल रहा।

रहाणे ने आते ही कुछ आकर्षक चौके लगाये लेकिन लंच से ठीक पहले जेम्स एंडरसन की स्विंग लेती खूबसूरत गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में बेन स्टोक्स के सुरक्षित हाथों में चली गयी। भारत ने इस तरह से पहले सत्र में 56 रन जोड़े और तीन विकेट गंवाये।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाये थे और इस तरह से भारत उससे अभी 125 रन पीछे है।

भारत ने सुबह एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। रोहित और पुजारा ने सतर्क रवैया अपनाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 24 ओवरों में 40 रन की साझेदारी की जिसे बुरा नहीं कहा जाएगा। उन्होंने सुबह एंडरसन (सात रन देकर दो विकेट) और बेन स्टोक्स (20 रन देकर एक) को सफलता नहीं मिलने दी।

इस बीच इन दोनों ने गेंदबाजों को थकाने की रणनीति अपनायी और खराब गेंदों पर ही कुछ शॉट खेले। रोहित ने भी बेहद रक्षात्मक रवैया अपनाया। उन्होंने पहले सत्र के अंतिम क्षणों में ही हवा में कुछ शॉट खेले।

पुजारा ने भी अच्छा प्रयास किया लेकिन जैक लीच (36 रन देकर एक) ने उन्हें अपना प्रिय शिकार बना दिया है। लीच की सीधी गेंद को उन्होंने आगे बढ़कर खेलने चाहा लेकिन बल्ला उनके पैड के पीछे रह गया और नितिन मेनन ने एक और अच्छा फैसला दिया।

मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को करारा झटका तब लगा जब भारतीय कप्तान ने स्टोक्स की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स को कैच थमाया। कोहली श्रृंखला में दूसरी बार खाता खोलने में नाकाम रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या