नाटिंघम, पांच अगस्त भारत ने इंग्लैंड के 183 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन गुरुवार को यहां चार विकेट पर 125 रन बनाये।
बारिश के कारण जब दूसरे और तीसरे सत्र में केवल नौ ओवर का खेल ही हो पाया। अंपायरों ने जब दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की तब केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत सात रन पर खेल रहे थे।
इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।