Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने बनाया बड़ा स्कोर, स्मृति मंदाना का शतक

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

By सुमित राय | Updated: February 7, 2018 18:22 IST

Open in App

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने आतिशी पारी खेली और शानदार शतक लगाया। मंदाना ने 129 गेंदों पर 135 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया।

साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस फैसले को गलत साबित किया और सलामी बल्लेबाज पूनम राउत व स्मृति मंदाना ने शानदार शुरुआत दी। भारत को पहला झटका पूनम राउत के रूप में लगा। उन्होंने 37 गेंदों में 20 रन बनाए और स्मृति के साथ पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की।

एक विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आई कप्तान मिताली राज ने 34 गेंदों में 20 रन बनाए और स्मृति के साथ मिलकर 51 रन जोड़े। तीसरे विकेट के लिए स्मृति मंदाना ने हरमनप्रीत कौर (नाबाद 55) के साथ मिलकर 134 रनों की कमाल की साझेदारी की।

इसके बाद 44 ओवन की दूसरी गेंद पर स्मृति मंदाना 129 गेंदों पर 135 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं वेदा कृष्णमूर्ति ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकापूनम राऊतस्मृति मंधानामिताली राजहरमनप्रीत कौर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या