Ind vs Eng: हनुमा विहारी ने किया भारत के लिए टेस्ट डेब्यू, हार्दिक पंड्या हुए बाहर

Hanuma Vihari: हनुमा विहारी ने ओवल टेस्ट में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया है, वह बने भारत के 292वें टेस्ट खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 07, 2018 3:19 PM

Open in App

लंदन, 07 सितंबर: इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से ओवल मैदान पर शुरू हुए पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। विहारी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 292वें खिलाड़ी बन गए हैं। विहारी को ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह पांचवें टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। 

दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले हनुमा विहारी दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने अब तक अपने 63 प्रथम श्रेणी मैचों में 59.79 की औसत से 5142 रन बनाए हैं, जिनमें 15 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। 

वह वर्तमान चयन समिति प्रमुख एमएसके प्रसाद के बाद भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले  आंध्र प्रदेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विहारी ने 2017-28 के ईरानी ट्रॉफी फाइनल में 183 रन की जोरदार पारी खेली थी। 

हनुमा विहारी हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय-ए टीम का हिस्सा थे। हालांकि वह प्रथम श्रेणी मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे लेकिन उन्होंने लिस्ट-ए के चार मैचों में एक शतक की मदद से 291 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ सीरीज में अर्धशतक के बाद 148 रन की दमदार पारी खेली थी। 

हनुमा विहारी ने नवंबर 2010 में हैदराबाद के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। लेकिन उन्होंने 2016 में अपने जन्मदाता प्रदेश आंध्र प्रदेश लौटने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने उस सीजन में 15 पारियों में 57.33 की औसत से 688 रन बना दिए। विहारी का जलवा अगले सीजन में भी कायम रहा और उन्होंने 10 पारियों में 752 रन बनाते हुए रणजी ट्रॉफी के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।   

विहारी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं और अब तक 22 मैचों में 280 रन बनाए हैं।

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं। हनुमा विहारी को हार्दिक पंड्या की जगह जबकि रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है जो इस टेस्ट सीरीज में अपना पहला मैच खेलेंगे।

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :हनुमा विहारीभारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीहार्दिक पंड्यारविचंद्रन अश्विनरविंद्र जडेजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या