श्रीलंका में ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, कोहली-धोनी को आराम, रोहित बने कप्तान, ऋषभ पंत शामिल

Nidahas Trophy 2018: श्रीलंका में होने वाली निदाहास ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, रोहित को मिली कमान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 25, 2018 14:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देनिदाहास ट्रॉफी के लिए कोहली-धोनी को दिया गया आरामरोहित शर्मा बने कप्तान, धवन को दी गई उपकप्तानी6 मार्च-18 मार्च तक श्रीलंका में खेली जाएगी तीन देशों की निदाहास ट्रॉफी

श्रीलंका में 6-18 मार्च तक होने वाली निदाहास ट्रॉफी के लिए विराट कोहली और एमएस धोनी को आराम दिया गया है और रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने रविवार को निदाहास ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया। श्रीलंका में होने वाली तीन देशों की टी20 ट्रॉफी के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को आराम दिया गया है। 

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले कप्तान कोहली को श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिए जाने की अटकलें पहले से ही चल रही थीं। निदाहास ट्रॉफी के लिए रोहित को कप्तान और शिखर धवन को उपकप्ता बनाया गया है। वहीं धोनी की गैरमौजदूगी में विकेटकीपिंग के लिए दो खिलाड़ियों दिनेश कार्तिक और युवा ऋषभ पंत को चुना गया है। पंत के अलावा इस टीम में तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज विजय शंकर को मौका दिया गया है। साथ ही युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है

निदाहास ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है। इस ट्रॉफी के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत और श्रीलंका के अलावा इस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम बांग्लादेश की है।  

निदाहास ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

टॅग्स :टीम इंडियारोहित शर्माविराट कोहलीएमएस धोनीऋषभ पंतशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या