IPL: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ट्रेवर बेलिस को बनाया अपना नया कोच

Trevor Bayliss: आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कोच ट्रेवर बेलिस को अपनी टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 18, 2019 16:21 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड की आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 विजेता टीम के कोच ट्रेवर बेलिस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। 

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी के हैदराबाद के कोच के तौर पर सात साल के कार्यकाल का अंत हो गया, जिनकी कोतिंग में सनराइजर्स ने 2016 का आईपीएल खिताब भी जीता था। 

ट्रेवर बेलिस इससे पहले अपनी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो आईपीएल खिताब जिता चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी प्रेस रिलीज में कहा है, 'काफी सावधानी से विचार करने के बाद सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच की भूमिका के साथ एक अलग दिशा लेने और टॉम मूडी की सेवाओं के साथ अलग होने का फैसला किया है।'     

ट्रेवर बेलिस के बारे में हैदराबाद ने कहा है, 'वह एक सिद्ध विजेता हैं और हमें लगता है कि उनका सफल ट्रैक रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद को आगे ले जाने के लिए आदर्श होगा।' 

सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा, 'हम टॉम मूडी का शुक्रिया कहना चाहेंगे जिन्होंने पिछले सात सालों में फ्रेंचाइजी को 5 प्लेऑफ में पहुंचाने के साथ ही जबर्दस्त प्रभाव डाला है, जिसमें 2016 में एक खिताबी जीत भी शामिल है।'

'हम अपनी यात्रा में उनके काम की नैतिकता और नेतृत्व के लिए भी उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं और आगे बढ़ने के लिए उनकी सफलता की कामना करते हैं।'

टॅग्स :सनराइज़र्स हैदराबादइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या