आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने के बाद अब आईपीएल को लेकर और बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा 2019 में खेले जाने वाला आईपीएल भारत में नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं होगा। साल 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर साउथ अफ्रीका में हुआ था।
अब एक बार फिर साल 2019 में आम चुनाव होने हैं और उसी समय आईपीएल खेला जाना है। ऐसे में दोनों की तारीखें टकराने की आशंका में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई अभी से इसके साउथ अफ्रीका में आयोजन की तैयारियों में जुट गया है।
आम चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई कोई खतरा नहीं लेना चाहता, क्योंकि साल 2009 में आखिरी समय में इसे साउथ अफ्रीका ले जाना पड़ा था। इसलिए बोर्ड जरूरत पड़ने पर टूर्नमेंट को इंडिया से बाहर शिफ्ट करने के लिए तैयार रहना चाहता है।
हालांकि यह चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद ही तय हो पाएगा कि आईपीएल को दूसरे देश में कराना है या नहीं। मैचों को शिफ्ट करने के दो विकल्प हो सकते हैं। टूर्नामेंट पूरी तरह से शिफ्ट होगा या इसके कुछ मैच इंडिया से बाहर कराए जा सकते हैं।
अगर टूर्नामेंट पूरी तरह से इंडिया से बाहर शिफ्ट होता है तो इसका आयोजन साउथ अफ्रीका में हो सकता है, जैसा साल 2009 में हुआ था और अगर आईपीएल के कुछ मैच दूसरे देश में शिफ्ट होते हैं तो फिर इसे यूएई में कराया जा सकता हैं, जैसा साल 2014 में किया गया था।