नीलामी के बाद ऐसी हो गई है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम, देखें 25 खिलाड़ियों का पूरा स्क्वाड

किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में सबसे बड़ी बोली ग्लेन मैक्सवेल पर लगाई और 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया।

By सुमित राय | Published: December 20, 2019 02:33 PM2019-12-20T14:33:50+5:302019-12-20T14:33:50+5:30

Indian Premier league ipl t20 2020 KXIP full squad player list Complete Kings XI Punjab member name | नीलामी के बाद ऐसी हो गई है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम, देखें 25 खिलाड़ियों का पूरा स्क्वाड

किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को नया कप्तान बनाया है।

googleNewsNext
Highlightsपंजाब ने 26.2 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में 9 खिलाड़ी शामिल किए।पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया।पंजाब ने शेल्डन कॉट्रेल को खरीदने के लिए  8.5 करोड़ रुपये खर्च किए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियो की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 26.2 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में 9 खिलाड़ी शामिल किए। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब टीम में कुल 25 खिलाड़ी हो गए हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस नीलामी में सबसे बड़ी बोली ग्लेन मैक्सवेल पर लगाई और 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। पंजाब ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को खरीदने के लिए  8.5 करोड़ रुपये खर्च किए।

इसके अलावा पंजाब ने क्रिस जॉर्डन को 3 करोड़, रवि बिश्नोई 2 करोड़, प्रभसिमरन सिंह को 55 लाख, दीपक हूडा को 50 लाख, जेम्स नीशम को 50 लाख, तजिंदर ढिल्लों को 20 लाख और इशान पोरेल को 20 लाख रुपये में खरीदा।

नीलामी के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने कप्तान के नाम की भी घोषणा कर दी और केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी। पंजाब ने अपने पुराने कप्तान रविचंद्रन अश्विन को ट्रेड के तहत दिल्ली कैपिटल्स को सौंप दिया था।

किंग्स इलेवन पंजाब

रिटेन किए गए खिलाड़ी :केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, मुरुगन अश्विन, मुजीब-उर-रहमान, कृष्णप्पा गौतम, जे सुचित, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, हार्डस विलोजेन, अर्शदीप सिंह और दर्शन नलकंडे।

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़ रुपये), शेल्डन कॉट्रेल (8.5 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (2 करोड़ रुपये), प्रभासिमरन सिंह (55 लाख रुपये), दीपक हुड्डा (50 लाख रुपये), जेम्स नीशम (50 लाख रुपये), इशान पोरेल (20 लाख रुपये), क्रिस जॉर्डन (75 लाख रुपये) और तजिंदर ढिल्लों (20 लाख रुपये)।

Open in app