IPL 2020 Auction: युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके पैट कमिंस, केकेआर ने 15.5 करोड़ में खरीदा

IPL 2020 Auction: कमिंस के पास युवराज को सिंह को पीछे छोड़ आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का मौका आया था लेकिन वह चूक गए। युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2019 04:36 PM2019-12-19T16:36:29+5:302019-12-19T16:42:43+5:30

Indian Premier League IPL 2020 Auction: Pat Cummins becomes most expensive foreign buy in history of IPL auctions | IPL 2020 Auction: युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके पैट कमिंस, केकेआर ने 15.5 करोड़ में खरीदा

IPL 2020 Auction: युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके पैट कमिंस, केकेआर ने 15.5 करोड़ में खरीदा

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राडडर्स ने उन पर 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा। 

कमिंस के पास युवराज को सिंह को पीछे छोड़ आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का मौका आया था लेकिन वह चूक गए। युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था।

नीलामी में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा जहां अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगा कर अपनी टीम में लिया। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा। 

इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5.25 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगायी। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को आईपीएल के पहले सत्र के विजेता राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी में भारतीय टेस्ट विशेषज्ञों चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को निराशा हाथ लगी जिनके लिए किसी भी प्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगायी। इस बोली प्रक्रिया में कुल 338 खिलाड़ी शामिल हैं। 

Open in app