Indian Premier League 2020, RR vs CSK, 4th Match: आईपीएल-13 का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 16 रन से जीत दर्ज की।
मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 200 रन ही बना सका।
संजू सैमसन ने महज 19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (6) उस वक्त पवेलियन लौट गए, जबकि टीम का स्कोर महज 11 रन ही था। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने संजू सैमसन के साथ मोर्चा संभाला। सैमसन ने महज 19 गेंदों में तेजतर्रार अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई।
कप्तान स्टीव स्मिथ ठोके 69 रन
चेन्नई काफी दबाव में आ चुकी थी, लेकिन 11.4 ओवर में लुंगी एनगिडी ने आखिरकार टीम को बड़ी सफलता दिला दी। सैमसन को चाहर ने कैच आउट किया। सैमसन 32 गेंदों में 9 छक्कों और 1 चौके की मदद से 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से राजस्थान के निरंतर विकेट गिरते गए। स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 69 रन बनाए और उनके आउट होने तक 18.2 ओवरों में टीम ने 178 रन बना लिए थे।
जोफ्रा आर्चर की तूफानी बल्लेबाजी, चेन्नई को 217 रन का टारगेट
इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 19वें ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। इस आखिरी ओवर से कुल 30 रन राजस्थान के खाते में आए, जिसके दम पर स्मिथ की टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की तरफ से सैम कर्रने को 3 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा दीपर चाहर, लुंगी एनगिडी और पीयूष चावला ने 1-1 शिकार किए।
चेन्नई की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज शेन वाट्सन ने मुरली विजय के साथ पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 56 रन जोड़े। वाट्सन ने 21 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 33 रन बनाए। इसके बाद अगले ओवर में मुरली विजय (21) भी चलते बने।
तेवतिया ने झटके बैक-टू-बैक विकेट, राजस्थान ने कसा शिकंजा
9वें ओवर में राहुल तेवतिया की बैक-टू-बैक गेंद पर संजू सैमसन ने सैम कर्रन (17) और ऋतुराज गायकवाड़ (0) को स्टंप आउट किया और यहां से राजस्थान की टीम चेन्नई पर हावी हो गई।
डुप्लेसिस की मेहनत पर फिरा पानी, राजस्थान ने जीता मैच
हालांकि यहां से फाफ डु प्लेसिस ने 37 गेंदों में 7 छक्कों और 1 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 72 रन बनाए, जबकि महेंद्र सिह धोनी ने आखिरी ओवर में हाथ खोलते हुए 17 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। राजस्थान की ओर से तेवतिया को सबसे ज्यादा 3 विकेट हाथ लगे।
दोनों टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉट्सन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एनगिडी।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम कर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट।