IPL 2018: राजस्थान की वापसी का रंग फीका करने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए किसका पलड़ा है भारी

Sunrises Hyderabad vs Rajasthan Royals: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज करेंगी अपने अभियान की शुरुआत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 9, 2018 11:36 IST2018-04-09T11:07:02+5:302018-04-09T11:36:42+5:30

Indian Premier League 2018, SRH vs RR Preview: Sunrises Hyderabad to face Rajasthan Royals challenge | IPL 2018: राजस्थान की वापसी का रंग फीका करने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए किसका पलड़ा है भारी

सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स

नई दिल्ली, 9 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो साल बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हैदराबाद और राजस्थान दोनों ही टीमों को आईपीएल से पहले झटका लगा और उनके नियमित कप्तानों को बॉल टैम्पिरंग की वजह से लगे बैन की वजह से बाहर होना पड़ा। 

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को बॉल टैम्पिरंग की वजह से बीसीसीआई के बैन के बाद आईपीएल से बाहर होना पड़ा। ऐसे में हैदराबाद ने वॉर्नर की जगह केन विलियम्सन को और राजस्थान ने स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है। हैदराबाद ने वॉर्नर की जगह एलेक्स हेल्स और राजस्थान ने स्मिथ की जगह हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया है।  

हैदराबाद vs राजस्थान का रिकॉर्ड

-इन दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 7 मैचों में राजस्थान की टीम 4-3 से आगे है। 
-राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए कुल 30 मैचों में से 20 में जीत हासिल कर हैदराबाद का पलड़ा भारी है। 
-इस मैदान पर खेले गए अपने 4 मैचों में से राजस्थान ने 2 मैच जीते हैं।
-सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान पर खेले गए आखिरी 13 में से 10 मैच जीते हैं।

हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

हैदराबाद को वॉर्नर की गैरमौजूदगी में स्टार ओपनर शिखर धवन से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं वॉर्नर की जगह आए एलेक्स हेल्स को टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक माना जाता है, जिनका स्ट्राइक रेट 143.54 है। इसके अलावा उनके पास मनीष पाण्डेय, खुद कप्तान विलियम्सन, रिद्धिमान साहा, युवा दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान जैसे स्टार बल्लेबाज हैं। 

गेंदबाजी में हैदराबाद की नजरें स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और युवा स्पिनर राशिद खान पर होंगी। इसके अलावा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज बासिल थम्पी और संदीप शर्मा भी कमाल दिखा सकते हैं।  

राजस्थान के कौन से खिलाड़ी दिखा सकते हैं कमाल

कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के अलावा डि आर्की शॉर्ट, जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन जैसे तूफानी बल्लेबाज भी हैं। साथी ही राजस्थान के पास इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी हैं। गेंदबाजी में राजस्थान की उम्मीदें 11.50 करोड़ में बिके सबसे मंहगे गेंदबाज जयदेव उनादकट पर होंगी।

मैच का समय: 9 अप्रैल, रात 8 बजे से

मैच स्थान: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, दीपक हूड्डा, रिकी भुई, सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, बासिल थम्पी, सईद खलील अहमद, संदीप शर्मा और बिली स्टैनलेक।

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, हेनरिक क्लासेन, डर्सी शॉर्ट, जोफ्रा आर्चर, अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, महिपाल लोमरर, जतिन सक्सेना, आर्यमन विक्रम बिरला, संजू सैमसन, जोस बटलर, गौतम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, जहीर खान पखतीन, बेन लॉघनिन और दुष्मांता चामीरा।

Open in app