टीम इंडिया के खिलाड़ियों में नाराजगी, लगातार 'बदलाव' से कप्तान कोहली और कोच शास्त्री से नाखुश!

Virat Kohli-Ravi Shastri: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर लगातार टीम में बदलाव के कोहली और शास्त्री के फैसले से नाखुश हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 6, 2018 15:20 IST

Open in App

लंदन, 06 सितंबर: विराट कोहली को अपनी टीम में लगातार बदलाव करने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है। कोहली ने अपनी कप्तानी में लगातार 38 टेस्ट मैच खेलने के बाद साथउथम्पटन टेस्ट में पहली बार लगातार दो मैचों में एक जैसी प्लेइंग इलेवन उतारी थी। कोहली के लगातार टीम में बदलाव से पड़ने वाले असर को लेकर कई विशेषज्ञ सवाल उठा चुके हैं। लेकिन अब इस पर खुद टीम के खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई है। 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर लगातार टीम में बदलाव करने के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के फैसले से खुश नहीं हैं। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने कहा, 'ये बेहतर होता अगर अगर वे दौरा शुरू होने से पहले ही कहते, साथियो, 'हम पहले तीन टेस्ट मैचों में एक ही टीम के साथ खेलेंगे, अपना सर्वश्रेष्ठ करो।'

इस खिलाड़ी ने कहा, 'इससे एक अलग तरह का विश्वास मिलता है। कोहली अच्छे इंसान हैं और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं और वे ऐसा जानबूझकर नहीं करते लेकिन बदलाव से आपको खुद पर संदेह होता है। इस तरह से सोचना हमारी गलती है लेकिन लेकिन हम इंसान हैं। एक और खिलाड़ी ने कहा, 'आपके मन में दूसरा ख्याल भी आता है। क्यों ऐसा कर रहे हैं? फिर आप सोचते हैं कि आप खुद की गलती की वजह से यहां हैं।' 

टीम के एक और खिलाड़ी ने कहा कि जहां बल्लेबाजों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा तो वहीं गेंदबाज भी औसत से कम रहे। 

इस खिलाड़ी ने कहा, 'सीरीज शुरू होने से पहले, ये स्पष्ट था कि इंग्लैंड का लोअर-मिडिल ऑर्डर उसकी ताकत है। आप उनके टॉप ऑर्डर को आउट कर सकते हैं लेकिन उसके बाद वे मुकाबला करेंगे। लगभग हर मैच में हमने उनके लोअर-मिडिल को रन बनाने दिया। मुझे लगा कि जब हमने टॉप-चार विकेट सस्ते में ले लिए तो हमें लगा कि हमारा काम पूरा हो गया, हमने उन्हें कुचल दिया है। थोड़ा और अनुशासन और उचित योजना और ध्यान से चीजें बेहतर हो सकती थीं।'  

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3 से गंवा चुकी है। 2007 में इंग्लैंड में सीरीज जीतने के बाद ये टीम इंडिया की लगातार तीसरी सीरीज हार है। 2011 और 2014 में उसे धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड के दौर पर 4-0 और 1-3 से शिकस्त मिली थी।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीरवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या