आईसीसी ने भारत के मनु साहनी को नियुक्त किया नया सीईओ, लेंगे डेविड रिचर्ड्सन की जगह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मनु साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

By सुमित राय | Published: January 16, 2019 3:58 PM

Open in App

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मनु साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है, जो इस साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड के बाद डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे। बता दें कि डेविड रिचर्डसन का अनुबंध वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है।

आईसीसी ने मनु साहनी को नियुक्त करने के बाद कहा, सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के पूर्व सीईओए और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंधक निदेशक रहे मनु साहनी अगले महीने आईसीसी से जुड़ेंगे। वह इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्वकप के बाद औपचारिक रूप से वर्ममान सीईओ डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे।

मनु साहनी की नियुक्ति को आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर और नामांकन समिति द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने के बाद मंजूरी दी गई है।

शशांक मनोहर ने कहा, 'वह 22 साल के वाणिज्यिक अनुभव के साथ आईसीसी से जुड़ रहे है और खेल को लेकर हमारी नयी वैश्विक विकास रणनीति की अगुवाई करेंगे।'

बता दें कि मनु साहनी ने 17 साल तक ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के साथ काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 2007-2015 से आईसीसी के साथ वैश्विक प्रसारण साझेदारी समझौते का नेतृत्व किया है।

नियुक्ति के बाद स्वाहने ने कहा, 'आईसीसी सीईओ के रूप में वैश्विक क्रिकेट समुदाय की सेवा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा मौका और जिम्मेदारी है। इस खेल के अरबों प्रशंसक हैं, इसलिए इस संस्था का नेतृत्व करने के लिए यह बहुत ही अच्छा समय है।'

टॅग्स :मनु साहनीआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या