वनडे विश्व कप-2021 में हिस्सा लेगी भारतीय बधिर क्रिकेट टीम, जानिए कब खेला जाएगा टूर्नामेंट

डीआईसीसी ने भारतीय टीम के टी20 और वनडे में पूर्व के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह न्यौता दिया है...

By भाषा | Updated: June 9, 2020 12:51 IST

Open in App

भारतीय बधिर क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में 19 से 29 अक्टूबर 2021 तक होने वाले डीआईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप में भाग लेगी।

भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) के तहत आने वाली भारतीय टीम को बधिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (डीआईसीसी), दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है।

आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, ‘‘हम इस आमंत्रण से बेहद खुश हैं और खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारी टीम पूर्व में आयोजित टूर्नामेंटों में अपनी क्षमता को साबित कर चुकी है। विश्व कप 2021 में खेलने का निमंत्रण हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है।’’

टॅग्स :इंडियाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या