ICC world Cup 2019, Team India Squad: विजय शंकर को मिला टीम में मौका, ऋषभ पंत बाहर

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 15, 2019 16:02 IST

Open in App

विश्व कप-2019 के लिए टीम इंडिया का चयन 15 अप्रैल को हुआ, जिसमें ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू को मौका नहीं दिया गया है। चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी के अलावा केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर मौका दिया गया है। वहीं चौथे नंबर के लिए विजय शंकर मौका बनाने में सफल रहे हैं। विश्व कप-2019 की शुरुआत 30 मई से होने जा रही है। 

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, "हम सभी को महसूस हुआ कि अगर धोनी चोटिल हुए तो, पंत या कार्तिक में से एक ही प्लेइंग इलेवन में आ सकता है। अगर ये कठिन मैच रहा, तो विकेटकीपिंग मायने रखेगी। यही कारण रहा कि हमने पंत की तुलना में कार्तिक को अधिक तरजीह दी।"

भारतीय टीम में इन्हें मिला मौका: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटीकपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसीविराट कोहलीबीसीसीआईएमएस धोनीऋषभ पंतअंबाती रायुडूकेएल राहुलविजय शंकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या