Highlightsसाल 2021 में टीम इंडिया का बिजी शेड्यूल।इस साल टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत।एशिया कप भी टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम में शामिल।
2021 में क्रिकेट प्रशंसक टी-20 विश्व कप का भी लुत्फ उठा सकेंगे जिसकी मेजबानी भारत करेगा। हालांकि नववर्ष में भारतीय टीम की व्यस्तता कम नहीं होगी। 2021 में टीम इंडिया को 14 टेस्ट, 16 वनडे और 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेलने हैं। इन सबके अलावा आईपीएल, एशिया कप भी टीम इंडिया के व्यस्त कार्यसूची में शामिल है। भारतीय टीम 2021 में करीब 10 शृंखलाओं में व्यस्त रहेगी।
भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज - (जनवरी)
जनवरी 2021 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मुकाबला 15 से 19 जनवरी के बीच ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
इंग्लैंड का भारत दौरा (फरवरी से मार्च)
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा। तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा जो डे-नाइट का होगा।
फरवरी से मार्च के बीच इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला का आगाज 12 मार्च से होगा। सभी मुकाबले 20 मार्च तक अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इसके अलावा वनडे शृंखला के तीनों मैच पुणे में खेले जाएंगे।
आईपीएल 2021 (अप्रैल से मई)
आईपीएल-2021 का आयोजन इस बार भारत में ही होगा। बता दें कि 2020 का आईपीएल यूएई में खेला गया था। मुंबई इंडियंस की टीम इसमें चैंपियन रही थी।
भारत का श्रीलंका दौरा और एशिया कप (जून से जुलाई)
भारतीय टीम जून और जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। वनडे और टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित एशिया कप स्पर्धा में हिस्सा लेना है, जिसके कार्यक्रम की घोषणा अभी होनी है।
भारतीय टीम जून-जुलाई के बीच श्रीलंका में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।
भारत का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई)
जिम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय टीम छोटे प्रारूप के मुकाबलों की सीरीज खेलेगी, जिससे सीनियर भारतीय खिलाडि़यों को आराम दिया जा सकता है।
भारत का इंग्लैंड दौरा (अगस्त से सितंबर)
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच टेस्ट मुकाबलों की शृंखला खेलेगी। पहला टेस्ट चार अगस्त से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से, तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से, चौथा टेस्ट 2 सितंबर से, पांचवां तथा अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (अक्टूबर)
पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (अक्तूबर-नवंबर)
इस साल टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। साल 2020 में कोरोना के चलते टी20 विश्व कप को स्थगित करना पड़ गया था।
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर)
नवंबर से दिसंबर के बीच भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट तथा तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा।
भारत का साउथ अफ्रीका का दौरा (दिंसबर)
वर्ष के अंत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी जहां वह तीन टेस्ट मैच तथा इतने ही टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।