टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया फिजियो और ट्रेनर, सेलेक्शन कमिटी ने लिया इंटरव्यू

आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु ने पद पर नहीं बने रहने का फैसला किया था।

By भाषा | Updated: August 21, 2019 22:25 IST2019-08-21T22:25:42+5:302019-08-21T22:25:42+5:30

Indian cricket team: 16 interviewed for physio job, 12 for strength and conditioning coach | टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया फिजियो और ट्रेनर, सेलेक्शन कमिटी ने लिया इंटरव्यू

टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया फिजियो और ट्रेनर, सेलेक्शन कमिटी ने लिया इंटरव्यू

Highlightsफिजियो के पद के लिए 16 और अनुकूलन कोच के पद के लिए 12 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया।सहायक स्टाफ की नियुक्त दो साल के लिए होगी, जो 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप तक होगी।

मुंबई, 21 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को चुनने की प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रही जब चयन समिति ने फिजियो के पद के लिए 16 और अनुकूलन कोच के पद के लिए 12 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। सहायक स्टाफ की नियुक्त दो साल के लिए होगी जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से भारत में 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप तक होगी।

टीम को नया फिजियो और ट्रेनर मिलना तय है, क्योंकि पैट्रिक फरहार्ट और शंकर बासु ने पद पर नहीं बने रहने का फैसला किया है। ट्रेनर पद के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल से जुड़े रजनीकांत और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी तथा भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे सुदर्शन वीपी का भी साक्षात्कार हुआ।

खेल हड्डी रोग चिकित्सक दिनशा पारदीवाला और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर तथा अनुकूलन कोच राणादीप मोइत्रा ने एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति की सहायता की। बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और क्षेत्ररक्षण कोच के लिए साक्षात्कार पहले ही हो चुके हैं।

प्रशासनिक प्रबंधक के पद के लिए 25 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और इनका साक्षात्कार गुरुवार को होगा जब पूरी प्रक्रिया खत्म होगी। वेस्टइंडीज में कथित तौर पर भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ बुरा बर्ताव करने वाले निवर्तमान प्रशासनिक अधिकारी सुनील सुब्रमण्यम का भी गुरुवार को साक्षात्कार होगा। उनके चुने जाने की संभावना हालांकि कम है। पता चला है कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी प्रशासनिक प्रबंधक के पद के साक्षात्कार के दौरान चयनकर्ताओं की मदद करेंगे।

Open in app