इंग्‍लैंड में कोहली ने विजय माल्‍या के साथ खिंचाई फोटो! फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

मैच के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम पेज पर विराट कोहली की फोटो शेयर की गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए।

By सुमित राय | Updated: July 28, 2018 15:19 IST

Open in App

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और शुक्रवार के इंग्लिश क्रिकेट काउंटी एसेक्स के साथ खेला गया मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर इंजॉय किया। मैच के दौरान विराट कोहली और शिखर धवन डांस करते नजर आए।

मैच के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम पेज से फैंस के साथ विराट कोहली की फोटो शेयर की गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए और जमकर भड़ास निकाली। दरअसल, फोटो में विराट कोहली ढोल वालों के साथ खड़े थे, वहीं  नीचे एक फैन बैठा हुआ है जिसकी शक्ल विजय माल्या से मिल रही है।

फोटो शेयर होने के बाद फैंस ने विराट कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने कहा, 'कोहली को लंदन जाकर माल्या से नहीं मिलना चाहिए था, इसके लिए उन्हें सजा देनी चाहिए।'

एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद विराट कोहली फैंस के साथ फोटो क्लिक करा रहे थे और फोटो में कोहली के साथ जो शख्स दिख रहा है वो विजय माल्या नहीं हैं, बस उसका चेहला विजय माल्या से मिल रहा है। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं कुछ समय के लिए धोखा खा गया था कि वह आदमी सचमुच विजय माल्या तो नहीं है।'

बता दें कि कारोबारी विजय माल्या पर देश के बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपये लोन लेने के बाद भागने का आरोप है और वो इस समय लंदन में है। माल्या के खिलाफ लंदन की अदालत में भारत सरकार की ओर से प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त से बर्मिंगम में खेला जाना है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड की मेजबानी में टी20 सीरीज 2-1 से जीती जिसके बाद वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :विराट कोहलीविजय माल्याभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या